ALWARBEHROR NEWSbreaking newsCITY EXPRESS NEWSCOMPETITIONEDUCATIONGOVERNMENThealthHINDI NEWSIndiaJAIPURKOTPUTLINEW DELHIprime minister modiRAJASTHANRAJOURI GARDENreligioussocial workकृषिदिल्लीदेशफोटोभारतमनोरंजनमौसमराज्यराष्ट्रीयविधिशिक्षा

पवाना अहीर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास परिसर में समर कैंप अंतर्गत सौ पौधे लगाए

कोटपूतली – नवप्रवेशी बालक बालिकाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया | मूलचंद प्रभूदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवाना अहीर में प्रार्थना सभा के दौरान नव प्रवेशी बालक बालिकाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्राचार्य महेश चंद यादव ने कहा कि शिक्षा ही जीवन है और बालक बालिकाओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। साथ ही प्रकृति संरक्षण हेतु पौधारोपण कर पर्यावरण बचाना बेहद जरूरी है। संयुक्त सचिव शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार व माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बिकानेर के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस के मध्य नजर एक जुलाई 2024 से सात जुलाई 2024 तक ग्रीष्मकालीन गतिविधियों में ग्राम पवाना अहीर के नवयुवक संगठन द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास परिसर में छोटे बड़े विभिन्न किस्म के सौ पौधे लगाए गए। प्राचार्य व विद्यालय परिवार ने संगठन के सभी नवयुवकों शंकर लाल यादव, राजेन्द्र खारड़िया, रमेश यादव, आशीष यादव, शशीकांत, रितिक,दीपक धानका, पंकज धानका,भगत, बबलू, अंकित, कोशिंदर, निर्मल यादव,चेतन यादव आदि का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया