ALWARBEHROR NEWSbreaking newsCITY EXPRESS NEWSEDUCATIONGOVERNMENThealthHINDI NEWSIndiaJAIPURKOTPUTLIlawNEW DELHIprime minister modiRAJASTHANreligioussocial workकोरोनादिल्लीदेशधर्मफोटोभारतमन की बातराज्यराष्ट्रीयलाइफस्टाइलहेल्थ

स्वैच्छिक रक्तदान नेत्र जांच शिविर व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

कोटपूतली – प्रवक्ता रामकरण यादव | अपने पिता स्व. श्री राव श्योचंद राम यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पर एडवोकेट श्री उमराव सिंह यादव द्वारा राव श्योचंद राम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से ग्राम निहालोट बुहाना में स्वैच्छिक रक्तदान नेत्र जांच शिविर व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्व. श्योचंद राम यादव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। शिक्षिका रीना यादव ने स्वागत गान व स्व राव श्योचंद राम की जीवनी पर शानदार गीत पेश कर सबको रोमांचित कर दिया। सूरजगढ़ विधायक श्री श्रवण कुमार के मुख्य अतिथि एवं बुहाना प्रधान हरिकिशन यादव की अध्यक्षता में शकुन्तला यादव पंसस, पूर्व आईएएस बाबूलाल यादव, सिंघाना चेयरमैन विजय पांडे, प्राचार्य सुरेन्द्र यादव,राष्ट्रीय प्रवक्ता -रामकरण यादव अवार्डी, पतंजलि विवि कुलपति वाचस्पति कुलवंत, फौजी तेज बहादुर सिंह व हॉकी वाली सरपंच नीरू यादव के विशिष्ट अतिथि रहे। मुख्य अतिथि विधायक श्रवण कुमार ने डॉ विरेन्द्र यादव के नेतृत्व में नेत्र जांच करने वाली चिकित्सा टीम व रक्त दान करने वाले युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए स्व राव श्योचंद राम जी के बताए मार्ग पर चलकर अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी। उपस्थित सभी अतिथियों ने प्रतिभाओं को सम्मानित कर प्रोत्साहन प्रदान किया। तथा समाज सेवा शिविर आयोजित करने वाले एडवोकेट उमराव सिंह यादव व उनके परिवार को साधुवाद दिया। बालिका शिक्षा व महिला सशक्तिकरण पर शकुन्तला यादव व विश्व पटल पर सम्पूर्ण राजस्थान प्रदेश को गौरवान्वित करने,यू एन ओ में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एवं ‘कौन बनेगा करोड़पति’ हॉट सीट पर बैठने वाली हॉकी वाली सरपंच के नाम से मशहूर श्रीमती नीरू यादव सरपंच लाम्बी अहीर द्वारा बालिकाओं को संस्कार व सेवा भावना के साथ आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया। इस दौरान 60 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ व 250 नेत्र जांच रजिस्ट्रेशन हुए जिसमें 81 का दस जुलाई को मिश्री देवी नेत्र चिकित्सालय में ओप्रेशन होगा। आई ए एस,आर ए एस सहित बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व एडवोकेट उमराव सिंह यादव महिपाल सिंह यादव व समस्त परिवार द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर शाल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया गया। मंच संचालन पत्रकार अनिल शर्मा ने किया|