breaking newsCITY EXPRESS NEWSDWARKAGOVERNMENThealthHINDI NEWSIndiaNEW DELHIpoliceprime minister modisocial worksupreme courtचुनावदिल्लीद्वारकाफोटोभारतमौसमराज्यहेल्थ

द्वारका में पानी समस्या से परेशान लोगों ने किया जल बोर्ड पर प्रदर्शन, MLA भावना गौर के खिलाफ लगाये नारे

द्वारका सेक्टर 20 Delhi | 28 अगस्त 2024 | रिपोर्ट मारीदास | राजधानी दिल्ली में भले ही मौसम में थोड़ा परिवर्तन और सड़कों पर हर जगह जलभराव देखने को मिल रहा हो, लेकिन आज भी दिल्ली के कई इलाकों में पीने के पानी और सीवरेज की समस्या ज्यों की त्यों देखने को मिल रही है। पानी और सीवरेज की इस समस्या के कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कुछ ऐसी ही स्थिति दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में शुमार द्वारका में भी देखने को मिल रही है। दिल्ली के द्वारका सेक्टर 20 में पानी और सीवरेज की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने द्वारका सेक्टर 20 स्थित जल बोर्ड की कमांड टैंक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पानी की मांग को लेकर शासन और प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश दिखाया। डॉक्टर धीरज प्रधान पूर्व महामंत्री भाजपा जिला महरौली ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में बीते लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है, और कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हो रहा है। धीरज प्रधान ने कहा कि हर स्तर के अधिकारी और नेताओं को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है, जबकि क्षेत्र बड़ी संख्या में लोग गंदा पानी पीकर बीमार हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। प्रशासन के इसी रवैए से परेशान हो कर लोगों ने मजबूरन यह रास्ता अख्तियार किया है।