breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

पवाना अहीर स्कूल में भामाशाह सेठ मूलचंद प्रभूदयाल परिवार का किया जोरदार अभिनन्दन,23 जुलाई को एल बी एस महाविद्यालय में करेंगें रोजगार प्लैसमेन्ट कार्यक्रम का आयोजन I

बिल्लूराम सैनी,कोटपूतली : – ग्राम पवाना अहीर की पावन भूमि पर जन्मे सेठ मूलचंद प्रभूदयाल परिवार हाल आबाद गांधीधाम कच्छ गुजरात, का आज विद्यालय परिसर में प्राचार्य महेश चंद की अध्यक्षता एवं किरण प्रहलाद राय गोयल के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित कर गुजरात से आये हुये सभी भामाशाह परिवार का स्वागत अभिनन्दन किया गया। प्रवक्ता रामकरण यादव ने बताया कि मुख्य अतिथि किरण प्रहलाद राय गोयल,जितेन्द्र गोयल, निशा गोयल,शिवम गोयल,वरूण गोयल समस्त अतिथियों का साफा पहनाकर सम्मान किया। प्राचार्य महेश चंद यादव ने विद्यालय विकास के प्रति सेठ परिवार के योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुये धन्यवाद दिया। वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों बडा प्रार्थना स्थल ,बड़ा प्रवेश द्वार , प्रवेश द्वार से सभागार भवन तक पक्के रास्ते का अवलोकन करते हुये विद्यालय कैम्पस का रंग रोगन करवाने के बाद जुलाई 2024 में विद्यालय भवन के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विद्यालय कैम्पस में भामाशाह सेठ मूलचंद प्रभूदयाल की प्रतिमा स्थापित कर बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया। उप प्राचार्य कृष्ण कुमार,वरिष्ठ व्याख्याता प्रकाश चंद यादव, व्याख्याता सुमन चौहान,व्याख्याता अजय कुमार छी़पी,सतवीर यादव व.अ.,माया यादव व.अ.,ब्रजलाल शर्मा,शिवपाल यादव, मधु यादव,रतिराम यादव,माडूराम यादव ने आभार प्रकट किया। साथ ही पवाना अहीर निवासी हाल आबाद गांधीधाम कच्छ गुजरात भामाशाह सेठ सुभाष गोयल,इंजीनियर मोहनलाल गोयल की मौजूदगी में 23 जुलाई रविवार को एल बी एस महाविद्यालय कोटपूतली में युवा विकास केन्द्र एवं प्लैसमेंट सैल के तत्वावधान में ‘बॉम जिम कुरियर्स एंड लोजिस्टिक एवं बॉम जिम रोडलाईन्स’ कम्पनी गांधीधाम कच्छ गुजरात द्वारा रोजगार प्लैसमेंट कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा।