breaking newsCITY EXPRESS NEWSdanceDWARKAEDUCATIONHINDI NEWSIndiaNEW DELHIprime minister modireligioussocial workदिल्लीदेशद्वारकाभारतमनोरंजनराष्ट्रीयलाइफस्टाइलविधिशिक्षा

पहल पाठशाला संस्था ने, 78वें स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण, देशभक्ति की दिखी झलक

लोकेशन :- पोचनपुर, द्वारका | रिपोर्ट :- मारीदास | पहल पाठशाला संस्था द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मनाए गए आजादी महोत्सव पर पहुंचे राकेश छाबड़ा, प्रदीप शर्मा, पियाली हलदर, डॉ अमृता दत्त मजूमदार, डॉ शैलेश सिंह, मधुमिता आचार्य बिस्वास और हृषिकेश कर ने शिरकत करते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। आपको बता दें, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में से अधिकतर गायक व कार्यकर्ताओं के अलावा समिति के लोग रहे मौजूद। ध्वजारोहण उपरांत पहल पाठशाला के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक नृत्य व संगीत गायन प्रस्तुति द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनों को वाहवाही करने पर किया मजबूर। आजादी महोत्सव के मौके पर द्वारका के सुप्रसिद्ध गायक द्वारा संगीत समारोह में मधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिसको लोगों ने बखूबी सराहा। पहल पाठशाला आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष एम के चक्रवर्ती ने मीडिया समक्ष बताते हुए कहा, हमारी पहल पाठशाला 2013 से गरीब बच्चों को शिक्षा देने के अलावा अन्य सामाजिक कार्यों को अग्रसरित तौर पर अपने मुख्य उद्देश्य तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। हम सभी को सुगमता तहत अपने समाज को सुदृढ़ बनाने हेतु सजग प्रहरी की भूमिका अवश्य निभानी चाहिए। यदि समाज विकसित होगा, तो देश का विकास होना निश्चित तय है। उन्होंने अपनी संस्था के साथ जुड़े सदस्यों के बहुमूल्य योगदान के प्रति धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के अलावा संस्था के कार्यकर्ताओं का तहेदिल से किया आभार व्यक्त। देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अमर वीर शहीदों को नमन करने दौरान श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए, कुछ देर के लिए रखा गया मौन