breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJEWARउत्तर प्रदेश

‘भारतीय किसान यूनियन’ एकता शक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सरयू शर्मा के आदेशानुसार जेवर टोल प्लाजा पर सौंपा ज्ञापन I

जेवर :- दिनांक 20/9/2024 को ‘भारतीय किसान यूनियन’ एकता शक्ति कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सरयू शर्मा जी के आदेशानुसार जेवर टोल प्लाजा पर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें टोल प्लाजा मैनेजर अनुज कुमार ने और संगठनो की तरह हमारे संगठन को भी सुविधा देने का आश्वासन दिया जेवर टोल के आस पास के किसानों को आने और जाने के लिए उनके आधार कार्ड से सुविधा दी जानी चाहिये जिससे की टोल प्लाजा पर जेवर क्षेत्र के किसान भाइयों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े जमीन यहां के किसानों की ली गई टोल प्लाजा किसानों की जमीन पर इतना तो किसान भाइयों का बनता है कि अपना आधार कार्ड दिखाकर निकल सके 10 किमी के लोकल क्षेत्रीय किसानों को आधार कार्ड से निकाला जाए और जो क्षेत्रीय बेरोजगार नौजवान है उन्हें रोजगार दिया जाए टोल के गांव के आस पास के श्मशान घाट और कब्रिस्तानों का सौंदर्य करण कराया जाए और सभी मुख्य कटो पर लाइटों की व्यवस्था कराई जाए और कुछ क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर एसडीएम सहाब को भी ज्ञापन सौंपा जिसमें एस डी एम सहाब ने आश्वासन दिया है कि आपकी मागो का निस्तारण जल्द से जल्द कर दिया जाएगा इस मौके पर समस्त भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति के पदाधिकारी मौजूद रहे I