
द्वारका, रिपोर्ट :- मारीदास | द्वारका सेक्टर-14 डीडीए ग्राउंड वेगास मॉल के सामने चल रहे मेले मैं पहली बार SINGAPORE AIRLINES की तर्ज पर बना एंट्री गेट लेकर आ रहा है एक शानदार और जबरदस्त SUMMER FUN CARNIVAL जो 28 मार्च से शुरू होकर पूरे 30 दिनों तक चलने वाले इस कार्निवाल में मिलेगा मनोरंजन, खरीदारी और खाने-पीने का जबरदस्त तड़का हर शाम 4 बजे से रात 10:30 बजे तक, छोटे-बड़े झूले, स्वादिष्ट व्यंजन, फैशनेबल शॉपिंग और ढेर सारी मस्ती आपका इंतज़ार कर रही है।
इस कार्निवाल में मिलेगा:
Biggest Food Court
अफगानी ड्राय फ्रूट, दुबई अत्तर परफ्यूम, ईरानी ज्वेलरी, भागलपुरी सिल्क, कोलकाता एम्ब्रॉयडरी, लखनऊ चिकन सूट, काधी कुर्ता, केला चिप्स, केरला हलवा, गुजरात हैंडीक्राफ्ट, अरोमा लैंप्स, खिलौने, बुक्स और बहुत कुछ!
यहाँ होगा विशेष सेल्फी पॉइंट, जहाँ आप बना सकेंगे अपने यादगार पलों को और भी खास!
तो तैयार हो जाइए अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस समर फन कार्निवाल में झूमने, घूमने और एंजॉय करने के लिए!