Advertisement

दिल्ली के द्वारका मोड़ से एनएसआईटी के बीच हुआ एक भयानक हादसा, बस ड्राइवर ने बस से कुचलकर एक 33 साल के इंसान की जान ले ली

दिल्ली के द्वारका मोड़ से एनएसआईटी के बीच हुआ एक भयानक हादसा | जहां डीटीसी बस रूट नंबर 764 बस नंबर डीएल 1 डी 3229 ने एक 33 साल के युवक को बड़ी बेरहमी से कुचल दिया है, घटना दिनांक 3 अगस्त 2022 सुबह तकरीबन 9 बजे की है, बस रूट नंबर 764 जोकि नजफगढ़ से नेहरू प्लेस जा रही थी बस के यात्रियों का कहना है बस ड्राइवर शराब के नशे में बस चला रहा था, जिससे बार बार रास्ते में भी एक्सीडेंट होने से बाल बाल बच रहे थे वह एक दूसरी बस से भी रेस लगाकर ओवरटेक कर रहा था, यात्रियों के समझाने के बावजूद भी वह नहीं माना, उसे ना तो बस में बैठे यात्रियों की जान की परवाह थी ना ही किसी रोड पर चलने वाले इंसान की आखिर वही हुआ जिसका यात्रियों को डर था, द्वारका मोड़ से एनएसआईटी के बीच बस ड्राइवर ने बस से एक 33 साल के इंसान की बस द्वारा कुचलकर जान ले ली, आपको बता दें कुछ ऐसे वाहन है दिल्ली में जिन की रफ्तार आपको देखने को कहीं भी मिल सकती है दिल्ली जल बोर्ड के पानी के टैंकर, डीटीसी बसें और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के काम में आने वाली गाड़ियों के ड्राइवर जिन पर दिल्ली सरकार का हाथ होता है और ट्रैफिक पुलिस भी जिन पर कोई कार्यवाही नहीं करती, आपको ट्रैफिक पुलिस कारों और स्कूटी, बाइकों का चालान करते दिख जाएंगे मगर क्या कभी आपने बसों, पानी के टैंकर या इस तरह से सरकार के अधीन चलने वाली गाड़ियों के चालान करते हुए देखा है, क्या उनके पेपर हमेशा सही है, क्या वह पोलूशन नहीं करते, क्या वह 15 साल पुराने नहीं है कुछ नहीं होगा ना ऐसे एक्सीडेंट पहले रुके थे ना आगे रुकेंगे|