breaking newsJEWARlawअंतरराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउद्योगकृषिचुनावजुर्मट्रेडिगंदेशनौकरीफोटोबिज़नेसभारतराज्यराष्ट्रीयलाइफस्टाइलशिक्षाहेल्थ

दबंग राशन डीलर राधेश्याम की कालाबाजारी से परेशान जहांगीरपुर की जनता

परवेन्द्र गिरी (जहांगीर पुर) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में रासन कालाबाजारी को लेकर लगातार मिल रही लोगों की समस्याओं को लेकर, आज 7 जनवरी 2023 को हमारे सिटी एक्सप्रेस न्यूज़ के सम्मवाददाता परवेन्द्र गिरी ने, उत्तर प्रदेश के जेवर तहसील मैं ब्लॉक जहांगीरपुर के राशन डीलर राधेश्याम द्वारा गरीब लोगों को राशन पूरा नहीं दिया जा रहा की शिकायत मिलने पर दौरा किया, जहाँ गरीब लोगों का कहना है कि हमें यहाँ इस रासन डीलर से बहुत सारी परेसानी है रासन को लेकर, जैसे या तो रासन कम मिलता है या मिलता ही नहीं, हमारे घर का पालन पोषण कैसे हो, लोगों का यह भी कहना है इस को लेकर हमने कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की मगर कोई फायदा नहीं हुआ, इसमें सब की मिली भगत है

राशन डीलर की कालाबाजारी व दबंग गिरी से जनता परेशान शासन से मिलने वाला राशन दिसंबर माह का राशन उपभोक्ताओं को अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है लोगों ने बताया कि डीलर राधेश्याम समय पर राशन नहीं देता है और उसमें भी दुकान पर चक्कर काटने के बाद भी राशन हमें कम मिलता है जबकि सरकार द्वारा प्रत्येक यूनिट पर 5 किलो राशन उपलब्ध होना चाहिए यहां किसी को 20 किलो में 17 किलो 15 किलो में 12 किलो 10 किलो में 8 किलो राशन सभी को कम दिया जाता है लोगों ने पत्रकारों के सामने अपना रो-रोकर दर्द बयां किया जिसमें सलीम मोहल्ला कचहरीयान मैं दोनों पति पत्नी आंखों से देख नहीं सकते गरीबी रेखा से भी नीचे आते हैं जबकि सरकार अंतोदय कार्ड धारकों को 35 किलो राशन मिलना चाहिए लेकिन इन दोनों नेत्रहीन को भी 10 किलो राशन डीलर राधेश्याम उपलब्ध कराते हैं जोकि बहुत कालाबाजारी का मामला खुलेआम सामने आ रहा है जहांगीरपुर की महिलाओं बुजुर्गों का कहना है कि राशन डीलर राधेश्याम का कोटा निरस्त किया जाए और किसी दूसरे व्यक्ति को इस कोटे को दिया जाए जो की जनता को पूरा राशन मिल सके इस अवसर पर सलीम कयूम खान रिजवान खान हाशिम सलमानी परविंदर जीतू ठाकुर आशु वर्मा अनिल चौहान ऋषि शर्मा कृष्णा वस्त् बालेंन्द्र कौशिक शाहरुख इदरीसी आदि भी मौजूद रहे