breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

प्रतिभाओं को सम्मानित कर मैं खुद को सम्मानित गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ- वीरांगना कविता सामोता,नीमकाथाना गौरव सम्मान समारोह आयोजित।

बिल्लूराम सैनी :-नीमकाथाना शहर के पाटन रोड स्थित नेहरू पार्क में शहीद होशियार सिंह सामोता सोशल वेलफेयर समिति के तत्वाधान में नीमकाथाना गौरव सम्मान समारोह का भव्य एवं विशाल आयोजन किया गया। इस आयोजन में नीमकाथाना क्षेत्र की सैकड़ों उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं ने शिरकत कर कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।नीमकाथाना गौरव सम्मान समारोह के माध्यम से नीमकाथाना क्षेत्र के लिए विशिष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी, गो सेवा, पर्यावरण रक्षक,आंगनबाड़ी सहायिका ,राजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं ,पत्रकार बंधुओं एवं समाज के विभिन्न क्षेत्र में काम कर रहे व्यक्तियों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम के संयोजक और शहीद होशियार सिंह सामोता वेलफेयर समिति की अध्यक्षा वीरांगना कविता सामोता के नेतृत्व में कार्यक्रम का संचालन हुआ।कार्यक्रम में शहर के गणमान्य अतिथियों में संत परम पूज्य आचार्य बाल योगी, परम पूज्य संत भरत नाथ शास्त्री ,परम पूज्य आचार्य संत बिहारी दास ,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय बंसल सहित दर्जनों गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम की संयोजक और संस्था की अध्यक्ष भाजपा नेत्री प्रदेश सह संयोजक सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा राजस्थान वीरांगना कविता सामोता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संस्था द्वारा यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है इस कार्यक्रम के माध्यम से नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र की उत्कर्ष प्रतिभाओं को सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया जाता है साथ ही इस तरह के कार्यक्रमों से आने वाली पीढ़ी को जीवन में कुछ अच्छा कर अपना एक मुकाम बनाने की प्रेरणा मिलती है संस्था द्वारा लगातार सामाजिक सरोकारों, पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण,खेल प्रतियोगीता और अध्यात्म से जुड़े हुए कार्य पूरे वर्ष आयोजित किए जाते हैं इन सभी कार्यक्रमों के माध्यम से संस्था का एकमात्र लक्ष्य है नीमकाथाना की खुशहाली विकास और हर मुख्य मुस्कान । आज उन्हीं कार्यक्रमों की कड़ी में यहां नेहरू पार्क में नीमकाथाना गौरव सम्मान समारोह आयोजन हुआ है।मैं सभी सम्मानित प्रतिभाओं को बधाई देती हूं एवं इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त करती हूं साथ ही इस कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य संतों और अतिथियों का भी मैं आभार व्यक्त करती हूं।