breaking newsCITY EXPRESS NEWSGOVERNMENTHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

पवाना अहीर में मूलचंद प्रभुदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को पचास हजार का फर्नीचर भेंट, शिक्षा में विनियोग विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य का पैमाना – शिक्षाविद् डी आर

बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली के पवाना अहीर में मूलचंद प्रभुदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ‘पढ़ेगा राजस्थान तो बढ़ेगा राजस्थान’ मुहिम को गति प्रदान करने में विद्यालय परिवार के साथ कदम से कदम मिलाते हुए भामाशाहों द्वारा सभी तरह से आर्थिक व भौतिक सहयोग प्रदान कर श्रेष्ठ शिक्षा के लिए सशक्त माहौल दिया जा रहा है।प्रवक्ता रामकरण यादव पुरस्कृत प्राध्यापक ने बताया किअंग्रेजी साहित्य क्षेत्र की महान शख्सियत शिक्षाविद् पूर्व प्राचार्य दुरसाराम यादव (डी आर यादव) द्वारा पत्नी स्व. सुब्बा देवी यादव की याद व सम्मान में विद्यालय को पचास हजार रुपए लागत के तीस कुर्सी टेबल सेट व दो पंखे भेंट करते हुए कहा कि विद्यार्थियों का भविष्य निर्माण तो शिक्षा में विनियोग करने से ही होता है।इस दौरान उनके बेटे रमेश व महेश यादव ने कहा कि श्रेष्ठ भारत की संकल्पना युवा पीढ़ी को जमीनी स्तर पर मदद करते हुए शिक्षित करने व राहत की भावना में सहयोग की चाहत रखते हुए बढ़त बनाने में ही निहित है।
प्राचार्य महेश चंद यादव ने अपने गुरु रहे शिक्षाविद् पूर्व प्राचार्य डी आर यादव द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये समर्पित योगदान की सराहना करते हुए साधुवाद दिया तथा इसी तरह समय समय पर आवश्यक मार्गदर्शन व प्रोत्साहन प्रदान करने की गुजारिश की। उप प्राचार्य कृष्ण कुमार, विद्यालय सचिव एवं वरिष्ठ व्याख्याता प्रकाश चन्द्र यादव, वरिष्ठ व्याख्याता कन्हैयालाल खींची,सुमन चौहान व्याख्याता, अजय कुमार छींपी व्याख्याता, सतवीर यादव वरिष्ठ अध्यापक, माया यादव वरिष्ठ अध्यापक,हजारी लाल अध्यापक, बृजलाल शर्मा अध्यापक, रतिराम यादव, माडूराम यादव, रामजीलाल कुमावत, ज्ञानचंद आदि सहित उपस्थित लोगों ने भामाशाह परिवार को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।