breaking newsCITY EXPRESS NEWSDWARKAHINDI NEWSNEW DELHI

वीडी होंडा शोरूम द्वारका ने लांच की “होंडा शाइन 100″नए फीचर, किफायती दाम, ग्राहकों के भरोसे पर खरी दस साल की वारंटी के साथ11 डिलीवरी और 20 बाइक बुकिंग की गई द्वारका।

जापानी टू-व्हीलर कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने दिल्ली वीडी होंडा शोरूम ने द्वारका के एक लॉन्ज में 100-110 सीसी के कम्यूटर सेगमेंट में ऑल न्यू शाइन100 बाइक लॉन्च की है। आपको बता दें कि होंडा शाइन बाइक पहले125 सीसी में उपलब्ध थी और मोस्ट सेलिंग बाइक का दर्ज़ा इसे प्राप्त था। अब होंडा कंपनी ने इसका नया अवतार 100 सीसी में निकाला है। लॉन्चिंग इवेंट में देश भर से कई जानी-मानी सख्शियत मौजूद रहीं।प्रशांत गोदारा (प्रबंधक वीडी होंडा) के पुत्रों देवरथ गोदारा, जोरावर सिंह गोदारा और पार्षद पवन राठी ने सामूहिक रूप से “होंडा शाइन 100“ को लॉन्च किया। पार्षद पवन राठी ने अनावरण करने के बाद न्यूज़ फोल्डर से बातचीत में कहा कि इस बाइक पर बैठने के बाद बहुत अच्छा फील आता है। इसका डिज़ाइन बहुत कम्पफर्ट है। लम्बे समय बाद ऐसी बाइक आयी है जो हमारे हर मापदंड पर खरी उतरती है। किफायती दाम और सुविधाजनक फाइनेंस ने सोने पर सुहागा लगा दिया है। प्रशांत गोदारा प्रबंधक वीडी होंडा के पुत्र देवरथ गोदारा ने इस मौके पर कहा कि पांच रंगों में उपलब्ध इस बाइक को बहुत ही सुन्दर बनाया है। तकनीकी रूप से यह पूरी तरह सक्षम है भारतीय सड़कों के अनुकूल इसका डिज़ाइन और इसे तैयार किया है। इसका माइलेज जबरदस्त है। हर व्यक्ति तक इसकी पहुँच बनाने के लिए कम्पनी ने किफायती दाम और आसान प्रक्रिया के तहत सौ पर सौ परसेंट फाइनेंस के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। होंडा पर सबका भरोसा है।होंडा की ओर से अतुल गुप्ता (होंडा एरिया मैनेजर सेल्स), कमलेश (होंडा एरिया मैनेजर पार्ट्स), लक्ष्मी नारायण सैनी (एसएचओ पालम), जोरावर सिंह गोदारा (पुत्र प्रशांत गोदारा प्रबंधक वीडी होंडा) भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में करीब तीन सौ ग्राहकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवा कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि “होंडा शाइन 100“ हर व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।होंडा ने दिल्ली में प्राइस का खास ध्यान रखा है और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 64,900 रुपए रखी है। कंपनी द्वारा ग्राहकों के लिए नया वैल्यू पैकेज मुहैया करवाया जा रहा है, जिसमें 10 वर्षों का स्पेशल वारंटी पैकेज, ’ 100 पे 100’ का नया स्पेशल फाइनेंस ऑफर शामिल है। कंपनी ने 12 पेटेंट एप्लिकेशंस के साथ शाइन 100 को डवलप किया है। इसमें 100 सीसी ओबीडी2 के अनुकूल पीजीएम- एफआई इंजन है। होंडा शाइन 100 को 5 कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसका व्हीलबेस 1245 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 168 एमएम है जो इसे तेज स्पीड और ऊबड़- खाबड़ सड़कों पर स्थिरता से चलने के काबिल बनाती है। विशाल बंधन (सेल्स जनरल मैनेजर) ने कहा कि टेस्ट राइड और ज्यादा जानकारी के लिए किसी भी नजदीकी वीडी होंडा शोरूम पर आप विजिट कर सकते हैं। आज जहाँ लॉन्च इवेंट किया गया वहां लोगों ने होंडा शाइन100 की विशेषताएं जानने के बाद इसमें खासी रुचि दिखाई और हमने आज 11 डिलीवरी और 20 बाइक बुकिंग होंडा शाइन 100 की हैं।