देश

बेलारूस के राष्ट्रपति से मिलेंगे पुतिन

रूस के सोची में देश के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन अपने बेलारूस के समकक्ष अलेक्जेंडर लुकाशेनको से मुलाकात करेंगे। इसमें दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों व संयुक्त परियोजनाओं पर चर्चा होगी। 95 लाख की जनसंख्या वाला देश बेलारूस पुतिन के लिए अहम है। यह रूस का महत्वपूर्ण सहयोगी है लेकिन यह कदम परेशानी का सबब बन गया है। दरअसल रूस इसपर अपना प्रभुत्व चाहता है और बेलारूस मजबूत नेता की छत्रछाया को अपना रक्षक मानता है । 

गत रविवार को रायन एयर की उड़ान को रोक उसे बेलारूस की राजधानी मिंस्क में उतार उसमें मौजूद पत्रकार रोमन प्रोत्साविच की गिरफ्तारी कर ली गई थी जिससे समूचा यूरोप बेलारूस से नाराज है।  बता दें कि इस छोटे से देश बेलारूस के राष्ट्रपति के इस फैसले से पुतिन के सामने नई चुनौती आ गई है। अमेरिका समेत अन्य पश्चिमी देशों की संभावित नाराजगी से अपने मित्र अलेक्जेंडर का बचाव करना पुतिन के लिए परेशानी का सबब बन गया है। ऐसा कहा जाता है कि मानवाधिकार मामलों को लेकर अलेक्जेंडर पहले से ही पश्चिमिी देशों के प्रतिबंधों का सामना कर रहे हैं लेकिन पुतिन के समर्थन से अब तक बचते आ रहे हैं लेकिन इस बार पुतिन भी सहायता करने में सक्षम नहीं दिख रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *