breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

डाबला रोड़ पर प्रात: 8 से शाम 8 बजे तक भारी वाहनों की नो एन्ट्री की माँग,सोमवार को उपखण्ड कार्यालय पर करेगें धरना प्रदर्शन I

बिल्लूराम सैनी,कोटपूतली :- डाबला रोड़ से कस्बे के मुख्य चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहनों से जहाँ आये दिन जाम की समस्या बनी हुई है वहीं इनसे दुर्घटनायें भी बढ़ रही है। इसी को देखते हुए डाबला रोड़ पर नारेहड़ा हनुमान जी मंदिर तक प्रात: 8 से शाम 8 बजे तक भारी वाहनों की नो एन्ट्री की माँग को लेकर सोमवार को विभिन्न संगठनों के लोग डाबला रोड़ स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर पर प्रात: 10 बजे एकत्रित होकर उपखण्ड कार्यालय पहुँचकर धरना प्रदर्शन करेगें। समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने बताया कि डाबला रोड़ पर भारी वाहनों से आये दिन दुर्घटनायें हो रही है जिनमें लोगों की जानें भी जा रही है। उक्त मार्ग पर दिन भर भारी वाहनों की रेलमपेल से जाम लगा रहता है जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यदि प्रशासन द्वारा उक्त मांग नहीं मानी गई तो डाबला रोड़ पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा। संयोजक राधेश्याम शुक्लावास ने बताया कि दो दिनों से डाबला रोड़ व कस्बे में डोर टू डोर जनसम्पर्क किया जा रहा है। इस दौरान रामचन्द्र सैनी, बंटी सैनी, राजेन्द्र सिंह चौधरी, रामरतन सैनी, विशम्भर दयाल सैनी, मनीष जांगिड़, मोहन लाल जांगिड़, महेन्द्र सिंह राजपूत, अरविन्द शर्मा, सुभाष आर्य समेत अन्य मौजूद रहे।