breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

पवाना अहीर के मूलचंद प्रभूदयाल रा उ मा वि में कक्षा दस उत्तीर्ण बच्चों को पथ प्रदर्शक द्वारा काउंसलिंग,डायल फ्यूचर (भविष्य की राह) अनूठी पहल से 9 लाख बच्चों का संवरेगा भविष्य I

बिल्लूराम सैनी,कोटपूतली :– स्थानीय पवाना अहीर के मूलचंद प्रभूदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवाना अहीर में डायल फ्यूचर (भविष्य की राह) इनीशिएटिव कार्यक्रम के तहत पथ प्रदर्शक के रूप में प्रवक्ता रामकरण यादव द्वारा कक्षा दस उत्तीर्ण विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए संकाय चयन में मार्गदर्शन व काउंसलिंग दी रही है, ताकि बच्चे अपनी योग्यता, कौशल व रूचि अनुसार संकाय चयन कर अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकें। गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस सत्र से कक्षा दस उत्तीर्ण बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए शिक्षा विभाग बीकानेर व राजस्थान राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रक्षिक्षण परिषद उदयपुर के माध्यम से एक अनूठी पहल ‘डायल फ्यूचर’ (भविष्य की राह) इनीशिएटिव कार्यक्रम की शुरूआत कर प्रदेश के 9 लाख बच्चों के भविष्य को संवारने का काम किया जा रहा है। जिसके लिए प्रदेश के सभी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूलों में पथ प्रदर्शकों द्वारा कक्षा दस उत्तीर्ण विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए संकाय चयन में बच्चों के कौशल,रूचि व योग्यता अनुसार मार्गदर्शन व काउंसलिंग प्रदान किया जा रहा है। समस्त पथ प्रदर्शकों को 27 जून को वीसी के माध्यम से एक कार्यशाला आयोजित कर शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला , शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान, स्कूल शिक्षा शासन सचिव नवीन जैन ने प्रशिक्षण प्रदान करते हुये कहा था कि हम आज जो कुछ भी बन पाये हैं या जो बनना चाहते थे और नहीं बन पाये, उसमें हमारे दसवीं कक्षा के बाद चुने गये विषय का महत्त्वपूर्ण योगदान है। विषय चयन विद्यार्थी के भविष्य निर्धारण में महत्त्वपूर्ण पड़ाव है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के हर बच्चे के भविष्य को संवारने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दोरान प्राचार्य महेश चंद यादव ने कहा कि पथ प्रदर्शक बच्चों को सही संकाय चयन के साथ दसवीं के बाद व्यावसायिक शिक्षा की भी जानकारी दे रहे हैं ताकि वे भी कार्यशील जनसंख्या का हिस्सा बन सकें।