breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

डाबला रोड़ पर नो एन्ट्री की माँग को लेकर अनिश्चिकालीन धरना शुरू,विभिन्न व्यापारिक व सामाजिक संगठनों ने दिया धरने को समर्थन I

बिल्लूराम सैनी,कोटपूतली :- कस्बे के डाबला रोड़ पर कोटपूतली से लेकर नारेहड़ा हनुमान मंदिर तक भारी वाहनों की नो-एन्ट्री की मांग को लेकर गुरूवार प्रात: 10 बजे से सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास, समाजसेवी रतनलाल शर्मा, कुम्हार महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा, सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश मीणा के नेतृत्व में डाबला रोड़ पर सैनी धर्म कांटे के सामने गैर राजनैतिक धरना शुरू किया गया। धरने में नगर व्यापार महासंघ, डॉ. अम्बेडकर विचार मंच समिति, दक्ष प्रजापति समाज समेत विभिन्न संगठनों द्वारा समर्थन दिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास ने बताया कि इस सम्बंध में विगत 24 जुलाई को जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित व पूर्व में एसडीएम सूर्यकान्त शर्मा को ज्ञापन भी सौंपे जा चुके है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से परेशान क्षेत्रवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम जोधपुरा में पुनर्वास के लिए सीमेंट फैक्ट्री के बाहर चल रहे धरना प्रदर्शन में अभी तक कोई सुनवाई नही हुई एवं शहर में भारी वाहनों की आवाजाही से जहां दिनभर धूल उड़ती है वहीं आये दिन सडक़ दुर्घटनायें भी होती रहती है, इससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। डाबला रोड़ के व्यापारियों ने भी धरने को अपना समर्थन देते हुए गुरूवार को एक दिवसीय डाबला रोड बन्द रखा। धरना स्थल पर कुम्हार महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा, सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश मीणा नीमकाथाना, पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, डॉ. आर.आर यादव ने पहुंचकर धरने को समर्थन दिया। पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने कहा कि डाबला रोड़ पर भारी वाहनों की नो एन्ट्री होनी चाहिये। क्योंकि भारी वाहनों के आवागमन से जहाँ दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है, वहीं आये दिन दुर्घटनायें होती रहती है। वहीं धूल मिट्टी उडऩे से लोगों में दमा, श्वांस, सिलिकोसिस जैसी गंभीर बीमारियां भी पैदा हो रही है। कुम्हार महासभा प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा ने कहा कि उक्त मार्ग पर भारी वाहनों के आगवामन से आमजन व व्यापारी वर्ग काफी परेशान है। प्रशासन को आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए डाबला रोड़ पर प्रात: 8 बजे से शाम 8 बजे तक भारी वाहनों की नो एन्ट्री लागु करनी चाहिये। सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश मीणा ने धरणार्थियों की मांग को वाजिब बताते हुए मांगे पुरी नहीं होने तक आन्दोलन जारी करने की बात कही। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव रामनिवास यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। धरना स्थल पर जोधपुरा गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुँचे। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रतनलाल शर्मा, प्रजापति समाज के कोटपुतली विधानसभा के अध्यक्ष चन्दाराम प्रजापति, व्यापार महासंघ से हरीराम सैनी, नवल खण्डेलवाल, सुर्यकान्त बिदाणी, एड. अशोक कुमार सैनी, नरेश कुमावत, राजेन्द्र चौधरी, पूर्व पार्षद पूरणमल सैनी, पूर्व पार्षद बंटी सैनी, रामरतन सैनी, कृष्ण रावत, पार्षद प्रमोद गुरूजी, मनोज कुमार अग्रवाल, महेन्द्र सिंह राजपूत, अरविन्द गुप्ता, बनवारीलाल शास्त्री, पूरणमल गुप्ता, दयाराम प्रजापति, दयाराम यादव, सुभाष आर्य, विशम्भर दयाल सैनी, ज्ञानसिंह सैनी, सुरेश चौधरी, मनीष जांगिड़, राकेश प्रजापति, नरेश सैनी, कृष्ण सैनी, पूरणमल गुप्ता, कैलाश यादव, मनोज सैनी, धोलाराम कुमावत, मनोज रावत, पूरण लाडाकाबास, प्रभूदयाल गुरूजी, कैलाश यादव, भूप सिंह धानका, गिरदावर हरिपाल वर्मा समेत बड़ी संख्या में महिलायें भी धरना स्थल पर मौजूद रही। धरना स्थल पर पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा वहीं प्रशासन द्वारा दिन भर चले धरने के बाद भी धरणार्थियों की कोई सुध नहीं ली गई।