breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

कोटपूतली में एक घण्टे तक झमाझम हुई मूसलाधार वर्षा,मानसून की तीसरी बड़ी बरसात, 95 एमएम बारिश दर्ज,सडक़े जलमग्न, मकानों व दुकानों में घुसा पानी I

बिल्लूराम सैनी,कोटपूतली :- क्षेत्र में गुरूवार दोपहर बाद करीब एक घण्टे तक मानसून के मौसम की तीसरी बड़ी वर्षा हुई। दोपहर 2 से 3 बजे तक लगातार एक घण्टे झमाझम हुई मूसलाधार वर्षा से कस्बे की सभी सडक़े जलमग्न हो गई। यहाँ के पूतली रोड़ से लेकर गढ़ कॉलोनी, मौहल्ला चौधरियान, पूरानी नगर पालिका तिराहा, अम्बेडकर कॉलोनी, न्यायालय परिसर, पंचायत समिति परिसर, जनाना अस्पताल परिसर, बानसूर रोड़ समेत मुख्य बाजारों एवं कॉलोनियों में ना केवल सडक़े पानी से लबालब हो गई बल्कि लगातार हुई बारिश से हमेशा की तरह लोगों के घरों में पानी भर गया। इस दौरान नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर भी घरों व दुकानों में घुस गया। पूर्व की भांति ही किचड़ से नालियां जाम होने के कारण समस्या और भी बढ़ गई। जिससे कस्बेवासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। कस्बे के मुख्य बाजारों में क्षतिग्रस्त सडक़ों के चलते आमजन को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। बारिश के रूकते ही विभिन्न जगहों पर हो रहे जलभराव को टैंकरों की सहायता से निकालना पड़ा। हमेशा की तरह लोगों को शहर की बेहाल ड्रेनेज व्यवस्था से भारी समस्या उठानी पड़ी। तहसीलदार अभिषेक सिंह ने बताया कि कोटपूतली ब्लॉक में गुरूवार को कुल 95 एमएम वर्षा दर्ज की गई। खेती की दृष्टि से देखा जाये तो यह किसानों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।