breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

77 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह मंगलवार को,पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक समारोह का हुआ आयोजन, की गई भव्य आतिशबाजी I

बिल्लूराम सैनी कोटपूतली ;- 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह नवगठित कोटपूतली-बहरोड़ जिले में बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिला स्तर पर राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विधालय के खेल मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन होगा। जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारियां पुरी कर ली गई है। कोटपूतली-बहरोड़ को जिला बनाये जाने के बाद जिला स्तर पर प्रथम स्वतंत्रता दिवस समारोह का आकर्षक व भव्य आयोजन किया जायेगा। समारोह में क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जायेगी एवं प्रथम जिला कलक्टर के रूप में आईएएस शुभम चौधरी समारोह की अध्यक्षता कर अपना उद्बोधन देगी। कार्यक्रम में एसपी आईपीएस डॉ. रंजिता शर्मा, सभापति पुष्पा सैनी, नवगठित जिले के विभिन्न अधिकारी भी शामिल होगें। राजकीय सरदार विधालय के खेल मैदान पर जयपुर से आई पुलिस टुकड़ी द्वारा मार्च पास्ट की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से एसपी डॉ. रंजिता शर्मा, एएसपी विधा प्रकाश व डीएसपी मदन लाल जैफ द्वारा तैयारियों का अवलोकन कर तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों समेत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। वहीं उत्कृष्ठ कार्य करने पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों, वीरांगनाओं समेत अन्य लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि स्थानीय नगर परिषद द्वारा स्वतंत्रता दिवस से पूर्व कस्बे की मुख्य सडक़ों पर तिरंगा एलईडी लाईटों से सजावट की गई। वहीं इस अवसर पर विभिन्न राजकीय भवनों व सार्वजनिक स्थानों पर भी सजावट व रोशनी की गई है। राज्य सरकार द्वारा नवगठित जिला मुख्यालयों पर दो दिनों तक स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाये जाने के निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में 77 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त सोमवार को सायं 6.30 बजे राजकीय सरदार विधालय के खेल मैदान में लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुती दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत जिला कलक्टर शुभम चौधरी व सभापति पुष्पा सैनी ने द्वीप प्रज्जवलन कर की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश भक्ति गीतों की भी प्रस्तुती दी गई। वहीं रात्रि को भव्य आतिशबाजी की गई। कार्यक्रम में जिला कलक्टर आईएएस शुभम चौधरी, एसपी आईपीएस डॉ. रंजिता शर्मा, विराटनगर विधायक इन्द्राज गुर्जर, सभापति पुष्पा सैनी, आयुक्त फतेह सिंह मीणा, एएसपी विधा प्रकाश, डीएसपी मदनलाल जैफ, एसडीएम मुकुट सिंह, तहसीलदार सौरभ गुर्जर समेत अन्य अधिकारी व आमजन मौजूद रहे।