breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

मिट्टी कला से जुड़े कुंभकारों का दो दिवसीय शिविर आयोजित,225 दस्तकारों का रजिस्ट्रेशन सत्यापन कर दस्तकार कार्ड बनाये गये I

बिल्लूराम सैनी,कोटपूतली :- राजा दक्ष छात्रावास विकास समिति के तत्वाधान में स्थानीय प्रजापति छात्रावास परिसर में शिल्प एवं माटी कला बोर्ड द्वारा दो दिवसीय कैम्प का आयोजन छात्रावास अध्यक्ष बस्तीराम कुम्हार की अध्यक्षता में किया गया। मिट्टी कला से जुड़े दस्तकारो ने शिविर में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन सत्यापन करवाया। जिनमे 225 दस्तकारों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन सत्यापन करवाकर शिल्प एवं माटी कला बोर्ड में करवाया गया। साथ ही 225 दस्तकारों को शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के द्वारा दस्तकार कार्ड बनाकर वितरित किये गये। राजेश प्रजापति पूतली ने बताया कि 24 व 25 अगस्त को दो दिवसीय रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन प्रात: 10 बजे से किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के चंपालाल कुमावत ने बताया की कुम्हार समाज की माटी कला को आधुनिक एवं तकनीकी रूप से विकसित करने के लिए शिल्प एवं माटी कला बोर्ड द्वारा मिट्टी से जुड़े दस्तकार कुम्हरी कला को मजबूत बनाने के लिए दस्तकारों को लाभ विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना अंतर्गत औजार टूल किट जल्द ही वितरित किये जायेगें। भानसिंह राठौड़, राकेश कुमार, शिवकुमार द्वारा 225 दस्तकारों का सत्यापन कर कार्ड वितरित किये गये। समाज के लोगों ने दो दिवसीय शिविर लगाने पर शिल्प एवं माटी कला बोर्ड अध्यक्ष राज्यमंत्री डूंगरराम गेदर का आभार वक्त किया। इस दौरान सेवानिवृत्त एसडीएम बनवारी लाल बासानीवाल, पूर्व अध्यक्ष मामचंद ठेकेदार, सचिव कमलेश प्रजापत, नरेश मामोडिय़ा, रामौतार पूतली, चिरंजीलाल पूतली, हीरालाल बड़ाबास, मनोज बनेठी, राधेश्याम साई, महेश दांतिल, धर्मपाल प्रजापत, रामकरण मोरदा समेत अन्य मौजूद रहे।