उत्तर प्रदेशकोरोना

माननीय राज्यमंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण उत्तर प्रदेश अतुल गर्ग ने कलक्ट्रेट स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

हापुड़- मा0 राज्यमंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण उत्तर प्रदेश अतुल गर्ग ने कलक्ट्रेट स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।उन्होंने कंट्रोल रूम प्रभारी / मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कितने मरीज आइसोलेशन में है और कितने हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जनपद में निर्भीक होकर कार्य करें और अपना रुतवा बनाएं रखें।

कॉविड -19 के मरीजों का बढ़िया तरीके से इलाज किया जाए हम आपके साथ हैं। उन्होंने सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती पांच मरीजों से वार्ता कर उनका हालचाल पूछा उन्होंने बताया कि जो कोविड-19 से मरीज ठीक हो चुके हैं यदि उनके रहने की व्यवस्था नहीं है तो उसकी जिम्मेदारी हमारी सरकार लेगी उनका खान-पान, रहन-सहन आदि सरकार करेगी। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि गांव में सफाई अभियान निरंतर रूप से चलता रहे। उन्होंने बताया कि जिन परिवारों में माता-पिता की कोविड-19 से मृत्यु हो चुकी है उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई, रहना, खाना इत्यादि सरकार की जिम्मेदारी होगी l मंत्री जी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि आयुष्मान भारत योजना में तैनात चिकित्सकों की लिस्ट बनाकर तैयार कर ले ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्रों पर उनकी तैनाती करा दी जाए।

उन्होंने इंसेफेलाइटिस व डेंगू से निपटने की तैयारी हेतु भी व्यवस्था बनाए रखने हेतु और डॉक्टरों की लिस्ट पोर्टल पर डालने के निर्देश दिए। सीएचसी व पीएचसी को विधायकगणो का आपसी सहयोग से संचालित कराते रहें। मा0 मंत्री जी जनपद हापुड़ के कोविड कंट्रोल रूम से संतुष्ट दिखे और उन्होंने उसकी सराहना भी की। निरीक्षण के दौरान जिला अध्यक्ष उमेश राणा, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा, उप जिला अधिकारी पंकज सक्सेना सहित अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *