खेलदेश

दूसरे टेस्ट में भी धूम मचाएगी टीम इंडिया, ये हो सकती है Playing 11

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. सेंचुरियन में मिली जीत के बाद भारत का पलड़ा भारी है.

नई दिल्ली :

IND vs SA 2nd Test: भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में करारी शिकस्त दी, जिसके बाद भारत दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत पॉजिटिव सोच के साथ करेगा. विराट कोहली (Virat Kohli) एंड कंपनी के पास शानदार मौका है कि वो इस टेस्ट मैच को अपने नाम कर सीरीज पर कब्ज़ा कर लें. अगर ऐसा होता है तो ये शानदार इतिहास कोहली की कप्तानी में लिख जाएगा. पिछले मैचों की बात करें तो भारत जोहान्सबर्ग में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है. दोनों ही टीमों के बीच 5 मैच खेले गए हैं. जिसमें से 2 भारत जीता है और 3 मैच ड्रा रहे हैं. प्लेइंग 11 की बात करें तो हो सकता है भारत यहां एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज खिला सकता है. क्योंकि जैसे-जैसे मैच आगे जाता जाएगा, वैसे ही इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल होता जाएगा.

वहीँ अगर गेंदबाजी की बात करें तो जोहान्सबर्ग की इस पिच पर उछाल देखने को मिल सकता है. ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाजों के पास मौका है कि पहले टेस्ट मैच के जैसे छा जाएं.

आज के मैच की ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन –

भारत – केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

दक्षिण अफ्रीका – डीन एल्गर (कप्तान), एडिन मार्करम, कीगन पीटरसन, वैन डेर ड्यूसेन, तेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), वियान मुलडर/मार्को जेनसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एन्गिडी.