देशनौकरी

महाराष्ट्र में बैकों का कामकाज का समय घटाकर दो बजे तक करने की मांग

कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के बीच बैंक यूनियनों ने महाराष्ट्र में स्थिति में सुधार आने तक बैंकिंग परिचालन को सप्ताह में पांच दिन तक सीमित करने की मांग की है।

कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के बीच बैंक यूनियनों ने महाराष्ट्र में स्थिति में सुधार आने तक बैंकिंग परिचालन को सप्ताह में पांच दिन तक सीमित करने की मांग की है। इसके अलावा यूनियनों की मांग है कि बैंकों में सिर्फ 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही काम पर बुलाया जाए।

राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) को लिखे पत्र में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (महाराष्ट्र राज्य) ने बैंकिंग कामकाज के घंटों को दोपहर दो बजे तक सीमित करने का भी अनुरोध किया है।

यूनियनों ने कहा कि इससे शाखाओं/दफ्तरों में ग्राहकों से आमने-सामने की बातचीत को कम किया जा सकेगा और बैंक कर्मचारियों तथा उपभोक्ताओं को संक्रमण का खतरा भी कम होगा।

राज्य में बैंक ऑफ महाराष्ट्र एसएलबीसी का संयोजक है।