खेल

सानिया मिर्जा का सफर समाप्त, राजीव राम के साथ मिक्स्ड डबल्स में मिली हार

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने पिछले दिनों टेनिस कोर्ट को अलविदा कहने की जानकारी थी. उन्होंने कहा था कि यह उनका आखिरी सीजन है.

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) का अभियान ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australian Open 2022) में समाप्त हो गया है. राजीव राम (Rajeev Ram) के साथ मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. सानिया मिर्जा और राजीव राम को ऑस्ट्रेलिया की जेसन कुब्लर और जैमी फॉर्लिस की जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (7-5) से हराया. मुकाबला करीब डेढ़ घंटे तक चला.  इसके साथ ही सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गईं. वह महिला युगल में पहले ही राउंड में हार गई थीं. यह उनके करियर का आखिरी ऑस्ट्रेलियन ओपन है. सानिया मिर्जा ने पिछले दिनों ऐलान कर दिया था कि यह उनके टेनिस करियर का आखिरी सीजन होगा.

क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में सानिया और राजीव की जोड़ी की सर्विस दो बार टूटी. ऐसे में वाइल्ड कार्ड धारी कुब्लर और फॉर्लिस ने आसानी से पहला सेट अपने नाम कर लिया. दूसरे सेट में भारतीय-अमेरिकी जोड़ी ने मुकाबला किया और सेट को टाईब्रेकर में ले गए. लेकिन टाईब्रेकर में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियन जोड़ी कामयाब रही. इसके साथ ही सानिया मिर्जा का ऑस्ट्रेलियन ओपन में खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया.

सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर ,सानिया ने दो बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन

सानिया मिर्जा की हार के साथ ही साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई. सानिया मिर्जा दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में डबल्स की विजेता रही हैं. उन्होंने 2009 में महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था. फिर 2016 में स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ वीमन्स डबल्स का खिताब अपने नाम किया था. यह उनका आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब था

सानिया ने जीते छह ग्रैंड स्लैम खिताब

सानिया मिर्जा सबसे पहले साल 2005 में इस टूर्नामेंट में दाखिल हुई थीं तब उन्होंने तीसरे दौर तक का सफर तय किया था. उस समय वह सिंगल्स में खेला करती थीं. सानिया मिर्जा भारत की सबसे कामयाब महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. उन्होंने तीन मिक्स्ड डबल्स समेत छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.