कोरोनामनोरंजन

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी हुए कोरोना का शिकार, पॉप मेगास्टार एल्टन जॉन भी आए कोविड की चपेट में

एक ट्वीट के जरिए चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने कहा कि वह इस वक्त कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. साथ ही उन्होंने उन सब को भी संदेश दिया जो बीते दिन उनके साथ मौजूद थे.

Celebs Corona Positive : साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (South Superstar Chiranjeevi) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं. ऐसे में उन्होंने खुद अपने फैंस को इस बारे में जानकारी दी है. एक ट्वीट के जरिए चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने कहा कि वह इस वक्त कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. साथ ही उन्होंने उन सब को भी संदेश दिया जो बीते दिन उनके साथ मौजूद थे. चिरंजीवी ने कहा कि वह सभी लोग भी कोरोना की जांच करा लें जो पिछले दिन उनके साथ थे. अपने ट्विटर पर एक्टर ने बुधवार को कहा- ‘मेरे प्रिय फैंस, इतनी सावधानी बरतने के बाद भी मैं कोविड 19 (Covid 19) से संक्रमित हो गया हूं.’

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने दी जानकारी

उन्होंने आगे कहा- ‘मैंने टेस्ट कराया जो कि पॉजिटिव पाया गया, माइल्ड सिम्टम्स पाए गए हैं. लास्ट नाइट ही चेक अप कराया है और अब मैं घर पर क्वॉरंटाइन हूं. मैं उन सभी से ये दरख्वास्त करता हूं जो लोग भी इस बीच मेरे संपर्क में आए हैं वह भी टेस्ट करवा लें. आप सभी लोगों को दोबारा देखने के लिए बेताब हूं.’

फैंस ने जताई चिंता, दुआओं में उठाए हाथ

इस खबर को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर चिरंजीवी के ढेरों फैंस उनके लिए दुआएं करने लगे. तो वहीं इंडस्ट्री से जुड़े तमाम दोस्त भी चिरंजीवी के चल्द ठीक होने की कामना करते नजर आए. प्रोड्यूसर श्रीनिवास कुमान ने चिरंजीवी के लिए लिखा- ‘गेट वेल सून बॉस’, फिल्म ट्रेड एनेलिस्ट रमेश बाला ने भी चिरंजीवी के लिए कहा- ‘गेट वेल सून सर.’

ब्रिटिश म्यूजीशियन एल्टन भी Covid Positive

इसके अलावा हॉलीवुड पॉप सिंगर एल्टन जॉन ने भी मंगलवार को अपने दो कॉन्सर्ट पोस्टपोन कर दिए थे. बाद में पता चला कि सिंगर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. सिंगर ने अपने फैंस को मैसेज देते हुए कहा- ‘मुझे पता है बहुत बुरा लगता है जब शो को आगे बढ़ाना पड़ता है. आई एम सॉरी जिन्हें मेरी वजह से परेशानी हो रही है. लेकिन मैं अपनी और अपनी टीम की सलामती चाहता हूं. सब सेफ रहें.’

74 साल के ब्रिटिश म्यूजीशियन ने आगे कहा- ‘हालांकि मैं वैक्सीन ले चुका हूं. लेकिन फिर भी माइल्ड सिम्टम्स पाए गए हैं. बता दें, 25 औऱ 26 जनवरी के लिए सिंगर अपने कॉन्सर्ट के लिए बुक थे. लेकिन सिंगर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से फैंस को निराशा का मुंह देखना पड़ा. शो को अबफिर से री-शेड्यूल किया जाएगा. ऐसे में फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.