दिल्लीशिक्षा

CM अरविंद केजरीवाल ने किया 12,430 नए स्मार्ट क्लासरूम का उद्धाटन, बोले- हम देशभक्त बनाने के लिए कारखाने लगा रहे हैं

केजरीवाल ने कहा कि नेताओं को स्कूलों के अलावा किसी चीज का डर नहीं है. अच्छे स्कूल बनेंगे तो नेताओं को जाति और धर्म के नाम पर वोट नहीं मिलेंगे. ये स्कूल पक्के देशभक्त पैदा करेंगे.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रजोकरी के राजकीय कन्या विद्यालय से राजधानी के 240 सरकारी स्कूलों (Government Schools) में करीब 12,430 नए स्मार्ट क्लासरूम (Smart Classrooms) का उद्धाटन किया. इस दौरान डिप्टी शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे. इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से देश के कई बड़े नेता केजरीवाल को आतंकवादी कहते रहे हैं, जिससे मुझे हंसी आई. जिस व्यक्ति को वे आतंकवादी कह रहे हैं, वह आज देश को 12,430 कक्षाएं समर्पित कर रहा है.

केजरीवाल ने आगे कहा कि नेताओं को स्कूलों के अलावा किसी चीज का डर नहीं है. अच्छे स्कूल बनेंगे तो नेताओं को जाति और धर्म के नाम पर वोट नहीं मिलेंगे. ये स्कूल पक्के देशभक्त पैदा करेंगे. हम स्कूल नहीं बना रहे हैं, हम देशभक्त बनाने के लिए कारखाने लगा रहे हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब डॉ बीआर अंबेडकर का सपना था कि हर छात्र को बेहतरीन शिक्षा मिले. दुर्भाग्य से आजादी के 75 साल बाद भी उनका सपना अन्य राज्यों में साकार नहीं हो सका. मुझे खुशी है कि उनके सपने कम से कम दिल्ली में सच होने लगे हैं.

आजादी के 75 साल बाद भी साकार नहीं हुआ बाबा साहब का सपना

दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया था कि शनिवार को कुल 12,430 नए स्मार्ट क्लासरूम का उद्धाटन किया जाएगा. इसके बाद केजरीवाल सरकार द्वारा बनाए गए क्लासरूम की संख्या 20 हजार तक पहुंच जाएगी. जो 537 नए स्कूल भवनों का पर्याय है. बयान में कहा गया है कि सरकार द्वारा निर्मित नए भवन की विशेषताओं में कक्षाओं का डिजाइनर डेस्क, पुस्तकालय, कार्यक्रमों के संचालन के लिए बहुउद्देशीय हॉल शामिल हैं. माना रहा है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा पंजाब विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले स्मार्ट क्लासरूम का उद्धाटन ‘आप’ के लिए फायदेमंद हो सकता है. आम आदमी पार्टी पंजाब में चुनाव लड़ रही है.