चुनावदिल्ली

MCD चुनाव: कांग्रेस का नया रूप बदल देगा चुनाव का समीकरण?

हर तरफ चुनाव का माहौल है और हर एक राजनैतिक पार्टी अपने-अपने जीत के दाँव पेंच चल रही है, ऐसे में भारत की राजधानी दिल्ली में भी MCD के चुनाव आने वाले है, और जितनी भी राजनैतिक पार्टीयाँ है वो सभी अब चुनाव में खुद को बेहतर और विपक्ष को नकारा बताने में जुट गई है। एसे में हम सब जानते है की दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हराना कितना मुश्किल होने वाला है ऐसे में चुनाव माहौल को बदलने और नए तरीके से जनता के आगे खुद को पेश करने के लिए कोंग्रेस ने भी कमर कस ली है और मैदान में कुदने को तैयार हो गई है । आप को बताते चले की कांग्रेस ने नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) संगठन का निर्माण किया है जिसके सहारे वो इस बार चुनाव में झंडे गाड़ेगी। आप को बता दें की कल यानी दिनांक ०२/०३/२०२२ को हमारे संवादाता की योगा नन्द शास्त्री (एनसीपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष) से खास मुकलाकत हुई जहाँ उन्होंने बात चित के दौरान बताया की वो करीबन २७२ सीटों से चुनाव लड़ेंगे, और ऐसे चुनावी प्रत्याशियो को मैदान में उतारेंगे जिनकी छवि साफ़ सुथरी  होगी, यही नहीं योगा नन्द शास्त्री ने इस बात का भी दावा किया की वो ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे। आप की जानकारी के लिए बता दे की एनसीपी में नए प्रत्याशियो को चुनावी टिकट दी जा रही है जहाँ प्रत्याशी एनसीपी से जुड़ कर चुनाव लड़ सकते है ऐसे में कल यानी दिनांक ०२/०३/२०२२ को एक प्रत्याशी नहीं बल्कि कई ऐसे प्रत्याशियो

का नामांकन हुआ था जो इस बार चुनाव लड़ने वाले है।

इस वक़्त एनसीपी महारष्ट्र  सरकार के रूप में  वहां सत्ता में है, ऐसे में इसी सोच के साथ, इस  नए जोश के साथ चुनावी मैदान में एनसीपी उतर रही है। नए प्रत्याशियो के नानांकन में हमारे संवादाता ने एक एक ऐसे ही प्रत्याशी से बात-चीत की जो चुनाव में एनसीपी की तरफ से  रोहिणी सी ( सहबाद डैरी ३२ N) से श्रीमती बबीता चुनाव लड़ने वाली है (जो एक महिला NGO को चलाती है), उनसे जब बात हुई तब उन्होंने कहा की वो चुनाव को बिलकुल शुद्ध और प्रेम से लड़ेंगी जहाँ वो जितने के बाद हर एक मुसीबत को ठीक करेगी, जो उनके संज्ञान में है, और उनके इलाके के लोगो के संज्ञान में है। अभी पार्टी के तरफ से कोई घोषणापत्र जारी नहीं किया गया गया है।.