अंतरराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखण्डजुर्मट्रेडिगंदिल्लीदेशधर्मपंजाबमहाराष्ट्राराज्यराष्ट्रीयहरयाणा

हिंसा के लिए नूपुर शर्मा ज़िम्मेदार वाली सुप्रीम कोर्ट की टिपण्णी का विरोध,लोगो ने किया समर्थन

Report By Prerna Sharma

सुप्रीम कोर्ट ने भड़काऊ बयान को लेकर  बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा को पिछले हफ्ते फटकार लगाई थी. अब  देश के 117 हस्तियों ने इसके खिलाफ बयान जारी कर SC की टिप्पणी का विरोध किया. हुआ ऐसा की 15 सेवानिवृत्त न्यायाधीशों , 77 सेवानिवृत्त नौकरशाहों और 25 सेवानिवृत्त सशस्त्र बलों  के अधिकारियों सहित कुल 117 हस्ताक्षरकर्ता ने बयान  दिया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता के मौलिक अधिकार की रक्षा करने के बजाय, याचिका का संज्ञान लेने से इनकार कर दिया और याचिकाकर्ता को याचिका वापस लेने और उचित फोरम (उच्च न्यायालय) से संपर्क करने के लिए मजबूर किया, यह अच्छी तरह से जानते हुए कि हाई कोर्ट के पास स्थानांतरित करने का अधिकार क्षेत्र नही दरअसल बीजेपी से निलंबित हुई प्रवक्ता नूपुर शर्मा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर की अर्जी दायर की गई थी. जिसकी सुनवाई करते हुए SC ने नूपुर शर्मा को जमकर फटकार लगाई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि नूपुर का बयान  जो पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिया गया  था  उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या के लिए जिम्मेदार है. कोर्ट ने कहा कि नूपुर शर्मा के इस बयान ने पूरे देश में हिंसा फैला दी हे. उन्होंने कहा कि देश में जो हो रहा है उन सबके लिए अकेले नूपुर शर्मा ही जिम्मेदार है. नूपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.