दिल्लीदेशद्वारकाभारतराज्यहरयाणाहेल्थ

नजफगढ़ एसडीएम कार्यालय ने द्वारका प्रोग्रेसिव क्लब के सहयोग से, बेबी फीडिंग रूम एवं बेबी केयर सेंटर का किया शुभारम्भ

संवाददाता मरीदास

दिल्ली के नजफगढ़ एसडीएम आफिस व द्वारका-प्रोग्रेसिव क्लब की पहल से नव बेबी-फिडिग-रुम व बेबी केयर-सेंटर बनाया गया है । जिसमे माताए प्राइवेसी को कायम रखते हुए अपने बच्चों को आराम से ब्रेस्ट फीडिंग करवा सकती हैं । वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स-चैंपियन गोल्ड मेडल हासिल करने वाली 94 वर्षीय भगवानी देवी डागर ने रिबन काटकर इस नव-बेबी-केयर सेंटर का किया शुभारंभ । इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर जिला दक्षिण-पश्चिम एडीएम विक्रम सिंघल, एसडीएम अमित काले, और एसडीएम विक्रम सिंह के अलावा गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति जाहिर की । राजधानी दिल्ली में बने इस पहले नव शिशु-गृह को एसडीएम विक्रम सिंह के नेतृत्व में द्वारका प्रोग्रेसिव क्लब अध्यक्षा उर्मिला शर्मा की देखरेख में बड़े ही अत्याधुनिक ढंग से बनाया गया है । एसडीएम विक्रम सिंह ने अपने संबोधन में वहां उपस्थित लोगों को नव बेबी-केयर-सेंटर के बारे में जानकारी देते हुए कहा, कि हमारे इस शिशु-गृह में स्टाफ महिलाओ के अलावा अन्य महिलाए अपने छोटे बच्चो को समय पर स्तनपान करवा सकती हैं । उन्हें मजबूरी में बच्चों को बोतल का दूध पिलाना पड़ता है । हमें उम्मीद है इस ब्रेस्टफीडिंग रूम के बनने से (स्तनपान) के आंकड़ों में बढ़ोतरी होगी । यहा बच्चों को एकांत की बजाय एक अच्छा माहौल मिल पाएगा । क्योकि यह बच्चे हमारे देश का भविष्य है, इन सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए इस तरह के बेबी-केयर सेंटर की शुरुआत की गई है।