उत्तर प्रदेशकृषिदेशभारतराज्यराष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्धनगर जेवर के रनहेरा गांव के किसानों की पंचायत ने 7 तारीख को धरने का किया फैसला

रिपोर्टर परवेंद्र गिरी :- आज गांव रन्हेरा में शिव मंदिर चौक पर 7 नवंबर को जीरो प्वाइंट पर होने वाली पंचायत की तैयारियों को लेकर गांव में मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें सभी ने संकल्प लिया की यमुना अथॉरिटी पर हुए धरने से भी बड़ी पंचायत 7 तारीख को करने का निर्णय हुआ जिसमें गांव वासियों ने अपने मॉडलपुर पर विस्थापन की मांग को ना माने जाने की स्थिति में अनिश्चित कालीन धरने का भी संकल्प लिया गांव वासियों ने फिर कहा की सरकार 2013 भूमि अधिग्रहण कानून का पालन करे आज की पंचायत में गांव वासियों ने मालिकाना हक साथ साथ दिए जाने की मांग भी रखी साथ ही गांव की सभी धार्मिक व सामाजिक जगहों की पहचान को भी कायम रखने की मांग की गई विस्थापन के एवज में मिल रही सहायता राशि में भी बढ़ोतरी की मांग की गई क्योंकि अधिकतर आबादी भूमिहीन है जिसे कोई लाभ नहीं होने जा रहा पिछले चरण की अपेक्षा इसलिए इस राशि में बढ़ोतरी बड़ी आवश्यक है