ALWARbreaking newsRAJASTHANअंतरराष्ट्रीयदेशभारतराज्यराष्ट्रीय

मोठुका सरपंच ने पेश की औरत के रूप में मां होने की मिशाल, गडरिया लोहार की बेटी की शादी का संपूर्ण उठाया खर्च

मुकेश कुमार शर्मा- बानसूर, अलवर- कहते हैं औरत मां के रूप में धरती पर भगवान का स्वरूप है। ऐसा ही देखने को मिला कस्बे के मोठुका सरपंच हंसा देवेन्द्र चौधरी के रूप में जिन्होंने गाड़ियां लोहार की बेटी की शादी कर परिवार को सहारा दिया। गाड़ियां लोहार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते परिवार को चिंता हो रही थी। ऐसे में गांव की सरपंच ने आगे आकर बेटी की धूमधाम से शादी कर विदा किया। सरपंच हंसराज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मोठुका में लोहार तोताराम की बेटी की शादी मंगलवार को थी। जिसकी चिंता में 1 दिन पहले ही बेटी के पिता आए और उन्होंने शादी में मदद के लिए कहा।सरपंच ने परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने पर शादी का पूरा खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली। इस दौरान सरपंच हंसा चौधरी ने शादी में लगने वाले पूरा खर्च उठाकर बेटी को सम्मान के साथ विदा किया। सरपंच ने शादी में भोजन सामग्री, दूल्हे के कपड़े, दुल्हन के कपड़े और ₹21000 नगद और 20 ग्राम चांदी का सिक्का भेंट कर बारात को विदा किया। सरपंच ने बारात में आने वाले प्रत्येक बराती को 50 – 50 रूपये से मान सम्मान भी किया । साथ ही बारात का बड़े ही मान सम्मान से आदर सत्कार किया । इस दौरान सरपंच हंसा चौधरी, होशियार सिंह चौधरी, सुमेर देवी, देवेंद्र चौधरी युवा जाट महासभा अध्यक्ष सहित ग्रामीण मौजूद रहे।