ALWARBEHROR NEWSbreaking newsRAJASTHANदेशभारतराज्यराष्ट्रीयहेल्थ

युवा दिवस पर रक्तदान एवम संगोष्ठी का हुआ आयोजन युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा 350 से ज्यादा हुए ब्लड डोनेशन

विपिन शर्मा- बहरोड़, अलवर- आज श्रीमती नारायणी देवी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस पर संगोष्टी एवं रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बहरोड़ के युवाओं ने बढ़ चढ़कर उत्साह व जोश के साथ भाग लिया। इस रक्तदान शिविर में 352 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआईएसफ सेंटर के सीनियर कमांडेंट एम के वर्मा रहे। जिन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हम आज युवा दिवस मना रहे स्वामी विवेकानंद संपूर्ण युवाओं के यूथ आइकॉन है, जिनसे हम अपने विचारों को युवा रखने का संदेश ले सकते हैं।उन्होंने कहा कि आज का युवा देश का भविष्य है जो राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।कार्यक्रम की संयोजक व चैरपर्सन डॉ नीलम यादव ने कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति अपनी ख्याति के लिए अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। जबकि मेरा मानना है की राष्ट्र के महान महापुरुषों की जयंती पर इस तरह के कार्यक्रम युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन सकते है।युवा पीढ़ी ही रक्तदान में सबसे आगे उत्साह के साथ भाग लेती है और युवा दिवस एक ऐसी महान अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व्यक्तित्व की जयंती है जो हमेशा युवाओ के प्रेरणास्रोत रहे है।स्वामी जी ने राष्ट्र को युवा विचार व युवा दिशा प्रदान करने का काम किया है जिसकी पालना हमें अपने संस्कारों व कार्यों में करनी चाहिए।जिससे हमारे राष्ट्र की उन्नति होगी और हमारा देश विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा।इस रक्तदान शिविर में जीवन धारा व व जीवन दाता संस्थाओं ने अपना योगदान दिया।इस अवसर पर उमेद भाया, महा सिंह चौधरी उमेश शर्मा, मनोज यादव, महेंद्र यादव, शिवचरण यादव, संजय शर्मा, राजाराम गुर्जर, अनिल यादव, विक्रम यादव, अरूण यादव, मुकेश, राकेश जयपाल, हरपाल यादव, सुनील, अलकेश यादव, विक्रम यादव व क्षेत्र के सैकड़ो युवा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अमरचन्द शर्मा जी ने किया।