ALWARbreaking newsRAJASTHANदेशभारतराज्य

बानसूर में पुलिस की मनमानी को लेकर, हुऐ लोग आमने सामने, जिले के DSP को आना पड़ा बचाव मे

मुकेश शर्मा – बानसूर, अलवर। मामला सोमवार कस्बे के हरसोरा बाईपास चौक पर 2 बजे पुलिस और पिकअप वाहन चालक के बीच चालान को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना गंभीर हो गया कि वहां पर आसपास खड़े सैकड़ो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी के अनुसार एक पिकअप चालक ने अपनी पिकअप गाड़ी को बाईपास रोड बड़ौदा बैंक के सामने सड़क पर खड़ा करके बैंक में किसी काम से चला गया। इसी दौरान पुलिस ने गाड़ी का चालान कर दिया। इसके बाद पिकअप चालक से चालान पर साइन करने के लिए कहा गया तो चालक ने साइन करने से मना कर दिया। इस दौरान मामला बिगड़ गया। ग्रामीणों ने पुलिस को जमकर खरी खोटी सुनाई और पुलिस कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग करने लग गए। इस दौरान जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ़ नारेबाजी करने लग गए। पिकअप चालक ने बताया कि मै गाड़ी साइड में खड़ी कर बैंक में गया था। इसी दौरान बानसूर पुलिस की चेतक गाड़ी आई और मेरी गाड़ी का चालान कर दिया। इसपर जब मैने इसका विरोध किया तो पुलिस के जवान ने मेरी गर्दन पकड़ ली और मेरी शर्ट फाड़ दी। ओर गाड़ी में डालकर ले जानें की धमकी देने लग गए। घटना के दौरान मौके पर आसपास के दुकानदार और ग्रामीण इकठ्ठा हो गए।सुचना पर बानसूर डीएसपी सुनील जाखड़ मौके पर पहुचेे और ग्रामीणों व पिकअप चालक से समझाइश कर मामले को शांत करवाया गया। आपको बता दें कि विगत 15 दिन पहले भी क्युआरटी पुलिस के जवानों ने हरसौरा रोड पर चाय की रेहड़ी लगाने वाले दिव्यांग युवक को थप्पड़ जड़ दिए थे। जिसका भी जमकर विरोध हुआ था।