ALWARbreaking newsRAJASTHANअंतरराष्ट्रीयदेशभारतराज्यराष्ट्रीयहेल्थ

अब दौड़ पाएगी तूराणा की बच्ची प्रियांशु

मुकेश कुमार शर्मा, बानसूर :- अलवर जिले मे जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशन मे चलाए जा रहे नवाचार अभियान सेहत के तहत स्क्रीनिंग में मिली बच्ची का club foot का ऑपरेशन हुआ। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से प्रियांशु को मिला नया जीवन। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बानसूर डा. मनोज यादव के निर्देशानुसार RBSK खंड Bansur की टीम बी द्वारा 18/07/2022 को राजकीय प्राथमिक स्कूल काटा तूराना में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए टीम बी पहुँची। टीम में डा.ओ.पी. यादव, फार्मासिस्ट धर्मपाल, एएनएम गीता यादव कार्यरत है। वहां उन्हें club foot से ग्रसित एक बच्ची प्रियांशु उम्र 8 वर्ष स्वास्थ्य परिक्षण के दौरान मिली, टीम प्रभारी डा. ओ. पी. यादव ने RBSK रेफरल कार्ड बनाकर को अलवर जिले चिकित्सालय के लिए रेफर किया जहाँ डॉ हिना वर्मा ने उसे मरुधर हॉस्पिटल जयपुर में 15/01/23 को भेजा और दिनांक 19/01/23 को ऑपेरशन हुआ और अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है। इसके लिए प्रियांशु के पिताजी विक्रम ने जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्रीराम शर्मा और जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरविंद गेट व बानसूर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.मनोज यादव का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।