breaking newsRAJASTHANट्रेडिगंदेशभारतराज्यराष्ट्रीय

हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

मुकेश कुमार, शर्मा बानसूर:- कस्बे के भूपसेड़ा में शनिवार को प्रशासन की ओर से अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई। अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा। बानसूर प्रशासन के सभी अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। हाईकोट के आदेशानुसार शनिवार को भारी पुलिस जाब्ते के साथ बानसूर प्रशासन ने भूपसेडा के अलवर रोड पर मोगर पेट्रोल पंप से जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने की कारवाई शुरु की गई। मोगर पेट्रोल पंप से लाड़पुर रोड तक स्थाई और अस्थाई यानी कच्चा और पक्का अतिक्रमण हटाया गया। जानकारी के अनुसार करीब 30 से 40 वर्षो से ग्रामीणों ने भूपसेडा सड़क के दोनो तरफ कच्चा और पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा था। जिसको लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरु की। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के चलते अतिक्रमणकारियो में हड़कंप मच गया। एसडीएम राहुल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब्दूल रहमान प्रकरण से प्रभावित जमीन गैर मुमकिन नाला और गैर मुमकिन रास्ते में आती है। जिसपर ग्रामीणों ने कई सालों से कब्जा कर रखा था। जिसे लेकर अतिक्रमण को लेकर एक साल पहले हाईकोर्ट में रिट लगाई गई थी। जिसको लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर कच्चा और पक्का अतिक्रमण हटाने की कारवाई की गई। कार्रवाई के दौरान बानसूर एसडीएम राहुल सैनी, तहसीलदार राजेन्द्र मोहन, डीएसपी सुनील जाखड़ सहित भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।