breaking newsRAJASTHANदेशभारतराष्ट्रीयशिक्षा

गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन

बिल्लू राम सैनी:-कोटपुतली निकटवर्ती गांव दांतिल में आज गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंच संचालन कर रहे स्थानीय शिक्षक सुभाष सैनी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर भामाशाहों ने विद्यालय विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया है जिनमें सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र सांखला ने कैम्पस में सीमेंट ब्लाक, राजकरण सिंह ने 31000 हजार कलर पेंट के लिए, भाटी परिवार इलेक्ट्रॉनिक बेल, नरेश वर्मा प्रधानाचार्य कक्ष के लिए सोफा सेट, स्थानीय शिक्षक रमाकांत शर्मा बैटरी मय इन्वर्टर, भवानी सिंह शेखावत (व,अ) 2 व्हील चेयर, श्रीमती शायत्री देवी अध्यापिका शानदार व्हील चेयर, किशनलाल गुप्ता बैटरी मय इन्वर्टर, डालचंद सैनी English medium school के लिए सीसीटीवी कैमरे, राधेश्याम गुप्ता 32 चैनल कैमरे डी वी आर मशीन, रामावतार स्वामी प्रधानाचार्य के लिए शानदार व्हील चेयर, डुंगाराम कुमावत सरस्वती मंदिर निर्माण नींव,फुलचंद सैनी ठेकेदार प्रोजेक्टर मंशीन व अन्य भामाशाहों ने विद्यालय विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया है इसके लिए विद्यालय परिवार सभी भामाशाहों का तहे दिल से स्वागत व अभिनंदन करता है। प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह जी यादव ने सभी भामाशाहों का शुक्रिया अदा किया साथ ही अपने उद्बोधन में कहा विद्यालय में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्तर पर हर संभव सुधारात्मक प्रयास किया जाने का आश्वासन दिया।