breaking newsRAJASTHANट्रेडिगंदेशभारतराज्यराष्ट्रीयहेल्थ

विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन

बिल्लूरामसैनी:-कोटपूतली श्रीमती किस्तुरी देवी मैमोरियल चैरीटेबल ट्रस्ट, अशोका कोचिंग, लॉयन्स क्लब कोटपूतली व मिश्री देवी आई हॉस्पिटल बहरोड़ के संयुक्त तत्वाधान में स्व. श्रीमती किस्तुरी देवी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर डाबला रोड़ स्थित मित्तल स्माईल केयर पर आंखों का विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजक डॉ. अरविन्द मित्तल व शशि मित्तल ने बताया की शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विरेन्द्र यादव बहरोड़ ने 650 मरीजों की आंखों की जाँच कर 98 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया। जिनका आगामी 30 जनवरी व 2 फरवरी को बहरोड़ में ऑपरेशन किया जायेगा। ऑपरेशन के लिए मरीजों को डाबला रोड़ स्थित मित्तल स्माईल केयर से बस द्वारा बहरोड़ ले जाया जायेगा। वहीं इस मौके पर आयोजित विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 57 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। कार्यक्रम की शुरूआत झण्डारोहण कर की गई। वहीं स्व. श्रीमती किस्तुरी देवी को श्रद्धांजलि भी दी गई। इस दौरान पूर्व पार्षद बजरंग प्रसाद मित्तल, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना, पूर्व जिला पार्षद धुड़सिंह शेखावत, पूर्व चेयरमैन महेंद्र सैनी, राजकुमार गर्ग, प्रदीप बंसल, धर्मपाल गुर्जर, इंजी. विक्रम कसाना, दिलीप मित्तल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष अशोक गोयल, कमल गर्ग, घनश्याम अथोनिया, कवि सिद्धार्थ कुमार, गोपाल अग्रवाल, हीरालाल रावत, ज्योति प्रकाश मोदी, गोविंद शाह, शशि मित्तल, बालकिशन सैनी, सतीश सैनी, जितेंद्र सिंह शेखावत, राजेश, योगेश, भूपेन्द्र यादव, डॉ. दीपक मित्तल, डॉ. अशोक गुप्ता, डॉ. महेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, बिरजू यादव, कपिल शर्मा, समाजसेवी रतन लाल शर्मा, विजय यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।