CHHAPLARAJASTHANराज्यराष्ट्रीय

350 क्विंटल चूरमे में JCB से मिलाया 34 क्विंटल घी काजू बादाम किशमिश|

बिल्लूराम सैनी,कोटपूतली:-क्षेत्र से नीमकाथाना रोड पर 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कल्याणपुरा कलां के कुहाडा गांव की पहाड़ी पर स्थित छापाला भैरूजी मंदिर का 14वां वार्षिकोत्सव 30 जनवरी को मनाया जाएगा। लक्खी मेले को लेकर ग्रामीणों ने जगरे में बाटे सिकाई के बाद 2 थ्रेशर से 350 क्विंटल चूरमे की प्रसादी बनाई है। बाटियों को थ्रेसर से पिसाई करने के बाद चूरमे में जेसीबी से बूरा, घी, काजू, बादाम व किशमिश सहित कई सामग्री मिलाई गई। पूर्व में यहां पर 290 क्विंटल चूरमे का भोग लगाया गया था। अबकी बार ग्रामीणों की सहमति से प्रसादी को बढ़ाया गया है। मंदिर में वार्षिकोत्सव को लेकर भंडारा आयोजित होगा और दिन में कलाकार धमाल की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा भैरू बाबा मंदिर पर हैलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। ग्रामीणों ने बताया मेले में मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट शिरकत करेंगे।