ALWARBEHROR NEWSbreaking newsRAJASTHANsocial workदेशभारतहेल्थ

आंँखों के ऑपरेशन के लिए मरीजों को बस द्वारा बहरोड़ भेजा|

बिल्लूराम सैनी,कोटपूतली:-श्रीमती किस्तुरी देवी मैमोरियल चैरीटेबल ट्रस्ट, अशोका कोचिंग, लॉयन्स क्लब कोटपूतली व मिश्री देवी आई हॉस्पिटल बहरोड़ के संयुक्त तत्वाधान में स्व. श्रीमती किस्तुरी देवी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर डाबला रोड़ स्थित मित्तल स्माईल केयर पर विगत 26 जनवरी गुरूवार को आंखों का विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विरेन्द्र यादव बहरोड़ द्वारा 650 मरीजों की आंखों की जाँच कर 98 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया था। सोमवार को पहले चरण में 45 मरीजों को ऑपरेशन के लिए मिश्री देवी आई हॉस्पिटल बहरोड़ के लिए नि:शुल्क बस द्वारा भेजा गया। मरीजों को ऑपरेशन के पश्चात् बस द्वारा वापस लाया जायेगा। अगले चरण में आगामी 02 फरवरी को मरीजों को भेजा जायेगा। इस दौरान पूर्व पार्षद बजरंग प्रसाद मित्तल, डॉ. अरविन्द मित्तल, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना, दिलीप मित्तल, वस्त्र व्यापार संघ अध्यक्ष सुभाष मित्तल, गोविंद शाह, भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष शशि मित्तल, सोनू शेखावत, धुरेंद्र सैन, बबलू यादव, राजा खान, तरुण, अशोक गुप्ता, कमल गर्ग, घनश्याम अथोनिया, दीपक शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे|