breaking newsdhankaurGOVERNMENTJEWARउत्तर प्रदेशदेश

यमुना प्राधिकरण केअधिकारियों ने स्मार्ट गाँव के नाम पर बनाया मेन रोड तालाब गाँव,कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई सुधार नहीं|

उपेन्द्र भाटी,दनकौर:-दनकौर क्षेत्र के सालारपुर गांव में मेन रोड बना तालाब। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाला सालारपुर गाँव आने जाने के लिए मुख्य मार्ग को तरस रहा है।कई बार यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई सुध लेता हुआ नजर नही आ रहा है। जिससे गाँव के लोगों व स्कूल के बच्चों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्मार्ट विलेज बनाने के नाम पर पूरे गांव का रास्ता तालाब बना दिया। ग्रामीण सुभाष नागर ने बताया पुरानी जल निकासी की नाली तोड़कर नई नाली बना रहे है जो कि पुरानी नाली भी सही थी और कहीं पानी नहीं भरा रहता था। और पानी मेन रोड पर छोड़ दिया गया और पानी का कोई l निकालने का इंतजाम भी नहीं किया ठेकेदार से बात करते हैं तो ठेकेदार बताता है कि मेरा जो ठेका था वह खत्म हो गया मेन रोड का ठेका मेरे पास नहीं है गांव के सभी लोगो को पानी से होकर गुजरना पड़ता है स्मार्ट गांव के नाम पर पूरे गांव की पुरानी नाली तोड़ दी गई और नए रास्ते बनाए जिससे पहले से भी बुरा हाल हो गया। गांव में पहले कहीं भी पानी नहीं भरता था लेकिन अब नाली इतनी खराब बनाई गयी है।जिस कारण से रास्ते में पानी भरा रहता है और गांव के सभी लोग इसी रास्ते से गुजरते हैं गांव में पानी बहुत ज्यादा भरा हुआ है कोई यमुना प्राधिकरण का अधिकारी को सुनने के लिए तैयार नहीं है।