breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJEWARउत्तर प्रदेशदेश

जहांगीरपुर में धड़ल्ले से की जा रही अवैध प्लॉटिंग, अवैध प्लॉटिंग पर चलेगा बिल्डोजर

जहांगीरपुर,सुहेल खान:- शासन द्वारा कॉलोनी बसाने वालों पर कार्रवाई के आदेश इस क्षेत्र में कॉलोनाइजरो के समक्ष बोने साबित हो रहे हैं धड़ल्ले से प्लॉटिंग की जा रही है कॉलोनी बसाने के लिए खुर्जा जेवर मार्ग,जहांगीरपुर झाझर मार्ग आदि जगह पर भी शासन के आदेशो की धज्जिया उड़ाकर बसापत की जा रही है कस्बा जहांगीरपुर में खुर्जा जेवर मार्ग जहांगीरपुर पेट्रोल पंप स्थित व जहांगीरपुर झाझर रोड,जट्टारी रोड तक की भूमि पर धड़ल्ले से प्लॉटिंग चल रही है इसी तरह से जेवर व जहांगीरपुर मैं भी कॉलोनाइजर कृषि भूमि को खरीदकर उसमें फ्लोटिंग कर रहे हैं इतना ही नहीं जहांगीरपुर नगर में चारों ओर जिला प्रशासन की अनुमति बिना ही कॉलोनी के उस आदेश की अवहेलना की जा रही है जिसमें अवैध कॉलोनी काटने वालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई को प्रशासन से कहा गया है नगर जहांगीरपुर में करीब 15 वर्ष पूर्व अमन वाटिका व अन्य कॉलोनी, कॉलोनाइजरो द्वारा बसायी गई थी परंतु आज तक भी कॉलोनी में बिजली पानी सड़क आदि की कोई व्यवस्था नहीं हो सकी और आज तक भी इन कालोनियों को नगर पंचायत में सम्मिलित भी नहीं किया गया है एक तरफ तो अवैध रूप से कालोनी बसाई जा रही है दूसरी ओर कॉलोनाइजर फायदा उठाकर अपनी मर्जी चला कर अवैध कालोनियां धड़ल्ले से काट रहे हैं कॉलोनी बनाने से पूर्व जिला प्रशासन से कॉलोनी बसाने की अनुमति लेना आवश्यक है ऐसा न करने पर कॉलोनी अवैध होती है अवैध कालोनियां काटने वालों के खिलाफ कुछ क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है