ALWARbreaking newsBUDGETCITY EXPRESS NEWSGOVERNMENTRAJASTHAN

पूर्व मंत्री डा. रोहिताश्व शर्मा ने बजट को लेकर सरकार पर जमकर साधा निशाना।

मुकेश कुमार शर्मा बानसूर:- पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा ने बजट को लेकर कहा की राजस्थान सरकार द्वारा दिया गया यह अंतिम बजट टोटल झूठ का पुलंदा है। जादूगरबानसूर को इस बजट में कुछ नही मिला। इस बजट में घोषणा की गई है वो थोथी घोषणा है और पिछली सरकार की बनाई हुई पॉलिसी के अनुसार है। उन्होनें कहा की इस बजट में नारायनपुर में महिला कॉलेज खोलने की जो घोषणा की गई है वो वसुन्धरा राजे सरकार ने यह निर्णय लिया था की जहां एसडीएम कोर्ट होगा वहा कॉलेज खुलेगा। तो यह घोषणा तो बीजेपी सरकार में पहले ही हो चुकी थी। नारायणपुर में कॉलेज पिछले ऑर्डर की क्रियान्वित हुई है यह कोई नई बात नहीं है।उन्होंने बानसूर के बास दयाल में नया थाना बनाने की घोषणा पर कहा कि बानसूर में नया थाना बनाने की घोषणा का हम स्वागत करते हैं। उन्होनें कहा कि विधायक शकुंतला रावत बानसूर में थाने खुलवा कर वाहवाही लूट रही है। अगर थाने खुलवाने से ही क्राइम रुकता है तो बानसूर में पहले से ही थाना है। इसका मतलब यह है कि सरकार की क्राइम को रोकने की इच्छा शक्ति नहीं है। सरकार केवल वाहवाही लूटने के लिए थाने खोल रही है। थानों में पुलिस की भर्तियां तो हो नहीं रही। ओर नए नए थाने खोल रही है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर बानसूर में नया थाना खोलना था तो कोई केंद्र बिंदु के तहत खोलना चाहिए था। जिससे पूरा एरिया कवर होता। बानसूर में नया थाना चतरपुरा, नींमूचाना या कराना में खोलना चाहिए था। जिससे क्षेत्र के लोग 10 मिनट में इस केंद्र पर पहुंच सके। जहां सरकार ने नया थाना खोलने की घोषणा की है वह गांव कनेक्टिविटी में नहीं है। नए थाने से जुड़े गांव के लोगों को वहां पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।इस दौरान उन्होंने नारायणपुर रोड़ से बामनवास तक 15 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली सड़क की घोषणा को लेकर कहा कि उसकी दूरी 3 किलोमीटर है। 3 किलोमीटर की सड़क में 15 करोड़ रूपये की घोषणा की गई जो सरेआम झूठी है। उन्होंने कहा कि झूठ बोलने का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया। 3 किलोमीटर की सड़क में 15 करोड रुपए की लागत से आज तक ऐसी कोई सड़क नहीं बनी। उन्होंने कहा कि बजट में बानसूर के लिए जो भी घोषणाएं हुई है सब वाहवाही लूटने के लिए हुई है। उन्होंने कहा कि शकुंतला रावत को घोषणा ही करवानी थी ,तो पिछले दिनों पाले से किसानों की नष्ट हुई फसलों के मुआवजे की करवानी चाहिए थी। लेकिन किसानों के मुआवजे को लेकर बजट में कोई बात नहीं रखी गई। बानसूर में पिछले बजट में उप जिला अस्पताल व ट्रोमा सेंटर के लिए जमीन आवंटित होने के बाद भी भवन निर्माण के लिए बजट स्वीकृत नहीं हुआ,अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ के पद खाली है उनके लिए घोषणा नहीं हुई। नगरपालिका के लिए भवन का बजट नहीं दिया। इस तरह की कई घोषणाओं की उम्मीद बानसूर वासी कर रहे थे मगर कुछ नहीं मिला।