breaking newsCITY EXPRESS NEWSCOMPETITIONEDUCATIONHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन।

बिल्लूराम सैनी:-
कोटपूतली कस्बे के लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में नृत्य गायन नाटक फैंसी वेशभूषा आदि अनेक सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए रंगारंग प्रस्तुतियां दी। निर्णायक मंडल में डॉ. सीमा पंत, डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. अनुपमा, डॉ सुमन पूनिया प्रो. शुभलता यादव, डॉ शोभा जौहरी आदि थे। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. उर्मिल महलावत ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि योग खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा मनुष्य को स्वस्थ तन स्वस्थ मन और स्वस्थ जीवन की प्राप्ति होती है और इससे ही हमारा सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की। एकल नृत्य प्रतियोगिता में नीलम प्रथम रुचि कँवर एवं पूजा यादव द्वितीय तथा सुप्रिया तृतीय विजेता रहीं। समूह नृत्य प्रतियोगिता में सपना यादव ग्रुप ने प्रथम, दीपांशी कुमावत ग्रुप ने द्वितीय एवं पल्लवी सोनी ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह गान प्रतियोगिता में पायल चौधरी ग्रुप ने प्रथम, रिया गोयल ग्रुप ने द्वितीय एवं सपना यादव ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता में मोनिका यादव प्रथम पिंकी द्वितीय एवं नीतू चौधरी तृतीय विजेता रही। युगल नृत्य में सपना यादव व मोना यादव प्रथम, पल्लवी सोनी व दीपांशी द्वितीय तथा पिंकी आर्य व मोना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नाटक प्रतियोगिता में सुनील ग्रुप ने प्रथम शिवम समूह ने द्वितीय तथा पिनसा कुमारी समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंकित को मि. यूथ तथा तनु को मिस यूथ घोषित किया गया। आयोजक मंडल के सदस्य प्रो. ज्योति पाठक, डॉ. बबीता यादव, डॉ. कोमल शर्मा डॉ. माली राम मीणा ने इन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया। इस अवसर पर डॉ. सुरेश यादव, प्रो. हरिराम धनेटिया तथा प्रो. अनुभा गुप्ता सहित सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुबीता ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में संयोजिका डॉ गीता गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया ।