ALWARbreaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSRAJASTHAN

उधोग मंत्री ने सर पर कलष रख निकाली कलश यात्रा|

मुकेश कुमार शर्मा,बानसूर

कस्बे के मत्स्य कॉलेज में गुरूवार को श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ पर हजारों की संख्या में महिलाओं ने विशाल कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में हजारों महिलाओं के साथ- साथ उद्योग मंत्री शकुंतला रावत भी यात्रा में शामिल हुई। भागवत कथा के आयोजन पर कस्बे के दयालावली मंदिर से पूजा अर्चना कर विशाल कलश यात्रा की शुरूवात हुई। कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ कस्बे के मुख्य बाजारों से होती हुई नारायणपुर रोड़ नोपलावली में मत्स्य ग्रुप ऑफ एजुकेशन कैंपस में कथा स्थल पहुंची। जहा रास्ते में कलश यात्रा का जगह जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया। कलश यात्रा में उधोग मंत्री शकुंतला रावत भी शामिल हुई। उधोग मंत्री शकुंतला रावत ने अपने सिर पर कलश लेकर पैदल कथा स्थल तक पहुंची। यात्रा के दौरान नगर पालिका चेयरमैन नीता सज्जन मिश्रा, पंचायत समिति प्रधान सुमन सुभाष यादव भी शामिल हुई। आपको बता दें कि कथावाचक आचार्य हेमंत कृष्ण महाराज के मुखारबिन से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कथा वाचक के मुखारबिन से श्रीमद् भागवत कथा महात्म्य, कथा श्रवण विधि वर्णन का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर हजारों महिलाओं ने कस्बे में विशाल कलश यात्रा निकाली। कथा का समापन और पूर्णाहुति 2 मार्च को किया होगा इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।