breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

राज्य स्तरीय भव्य समारोह में समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 100 महिला व पुरुषों को किया गया पुरुस्कृत|

बिल्लुराम सैनी:

कोटपूतली मे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग की राजस्थान की जयपुर इकाई द्वारा कोटपूतली के 3 सितारा होटल दिवान रेजेंसी का राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा अंतरराष्ट्रीय सोशल सेलेब्रिटी डॉ. संतोष बजाज के मार्गदर्शन में किया गया. इस समारोह में राजस्थान राज्य में जिन लोगो ने सामाजिक क्षेत्र में, औद्योगिक क्षेत्र में तथा पेशेवर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये है ऐसे 100 चुनिंदा महिला व पुरूष सितारों का चयन कर उन्हें “राजस्थान राज्य गौरव पुरुस्कार भव्य समारोह” में यूनिक अवार्ड व अंतरराष्ट्रीय प्रमाण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस भव्य समारोह के प्रमुख अतिथि आयोग ऑल इंडिया फ़िल्म इंडस्ट्री सेल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने लाइन प्रोड्यूसर कमल कपूर रहे, कार्यक्रम के अध्यक्ष शम्भूदयाल खारड़िया (राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष) विशेष अतिथि बतौर राष्ट्रीय मुंख्य सचिव सुरेश कुमार, सामाजिक न्याय व अधिकरिकता विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी व राजस्थान हाइकोर्ट के अधिवक्ता बाबूलाल यादव, मनीष सोनी (जिला अध्यक्ष जयपुर), सत्यवीर सिंह राठौड़ जिला प्रभारी (एजुकेशन डेवलपमेंट एंड प्रोटेक्शन), पंडित शिव लहरी शास्त्री जिला प्रभारी (फैमिली वेलफेयर एंड प्रोटेक्शन) , कृष्ण कुमार शर्मा (भामाशाह), अधिवक्ता शिल्पा शर्मा (कल्चरल सेक्रेट्री राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर) , टीना यादव (सहकोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन जयपुर), अधिवक्ता राजेश चौधरी (अध्यक्ष बार एसोसिएशन कोटपूतली) उपस्थित थे. समारोह में पधारे सभी अतिथियों के “बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट,”बेस्ट ब्लड डोनर अवार्ड, बेस्ट टीचर अवार्ड, बेस्ट डॉक्टर अवार्ड, बेस्ट एडवोकेट अवार्ड , बेस्ट पत्रकार अवार्ड के साथ महिलाओं को “नारी शक्ति, द आयरन लेडी, सशक्त नारी, द वुमेन आईकॉनिक” इन प्रतिष्ठित पुरुस्कारों सम्मानित किया गया. इस राज्य स्तरीय भव्य समारोह का आयोजन एडवोकेट ज्योति शर्मा (जिला अध्यक्ष महिला अधिकार संरक्षण विभाग) एवं रवि कुमार शर्मा (जिला उपाध्यक्ष सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) इनके द्वारा किया गया. इस भव्य समारोह को सफल बनाने के लिए राजेश मिश्रा, ओम नारायण त्रिपाठी,राजेश पल, आशीष मिश्रा, राजमोहन सैनी, गिरिश भटनागर, अधिवक्ता राजकुमारी पारेख, कमलेश चौधरी, कुसुम शर्मा, सारिका सिंह, शबनम सौदागर मोहम्मद सुमेल सौदागर आदि सहयोग रहा, कार्यक्रम में पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे, मंच संचालन राष्ट्रपति पुरस्कृत राहुल कुमार मिश्रा ने किया ।