ALWARbreaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSpoliceRAJASTHAN

एक दिवसीय दौरे पर बानसूर पहुंचे नए अलवर एसपी आनंद शर्मा|

मुकेश कुमार शर्मा,बानसूर:– अलवर जिले के नए पुलिस जिला अधीक्षक आनन्द कुमार शर्मा सोमवार होली के दिन बानसूर पहुंचे। जिला एसपी ने बानसूर में डीएसपी कार्यालय, बानसूर थाने व हरसौरा थाने का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला पुलिस अधीक्षक ने बानसूर डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके बाद एसपी बानसूर थाने पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। वहा पुलिस के जवानों ने नए जिला पुलिस अधीक्षक को गॉड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान जिला एसपी ने थाने के माल खाने, मैस सहित थाना परिसर का निरीक्षण किया। एसपी ने बानसूर डीएसपी और थाना प्रभारी को क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। बानसूर के गांव बासना में पुलिस में मामला दर्ज करवाने को लेकर पिता पुत्र के साथ हुईं मारपीट को लेकर जिला एसपी ने कहा की मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच बानसूर डीएसपी कर रहें हैं। और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कस्बे का निरीक्षण और बानसूर थाना परिसर का निरीक्षण किया है। थाने के स्टाफ से व्यवस्थाओ को लेकर बातचीत की गई है। उन्होनें बताया कि बानसूर के बास दयाल में नव गठित थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ की जानकारी ली। जल्द ही नए थाने का नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। और बानसूर में एक और नया थाना खुलने से आमजन को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि एक नया अभियान शुरू किया गया मेरा बीट, मेरी जिम्मेदारी जिसमें सभी कॉन्स्टेबल अपनी बीट पर जाकर वहा के लोगों से बातचीत करे। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने बानसूर के बास दयाल में नवगठित थाने की बिल्डिंग और जमीन का निरीक्षण किया। इसके बाद बानसूर से रवाना होकर हरसौरा थाने पहुंचे। जहां थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान बानसूर डीएसपी सुनील जाखड़, थाना प्रभारी हेमराज सराधना मौजूद रहे।