breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

महिला दिवस के अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।

बिल्लूराम सैनी:-
कोटपुतली कस्बे में लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय कोटपूतली में महिला दिवस के अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया । डॉ.बबीता यादव ने भारतीय संदर्भ में महिला दिवस की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होनें कहा कि प्राचीनकाल में महिलाऐं सशक्त थी। कालान्तर में अनेक करूतियों के कारण उनकी सि्थति खराब होती गई। महिला सशक्तीकरण में उन्होनें राजाराममोहनराय और महात्मा गांधी की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया उन्होनें कहा कि महिलाओं को सशक्तीकरण के लिए स्वयं प्रयास करने होगें । डॉ.आर. के. सिंह ने अपने व्याख्यान में महिला दिवस के औचित्य और सार्थता के बारे में बताया। उन्होनें महिला सशक्तीकरण के लिए बनाये गये कानून और उनकी कमियों को रेखांकित किया । संकाय सदस्य डॉ.शीशराम यादव ने दहेज ना लेने ना ही देने का संकल्प किया। डॉ.मधु नागर ने कहा कि महिला दिवस केवल एक दिन नहीं वरन् हर दिन है । महिलाओं को अपनी शिक्षा का प्रयोग सशक्तीकरण के लिए करना चाहिए। प्राचार्य डॉ.आर.पी. गुर्जर ने समाज और परिवार के विकास के लिए महिलाओं को आवश्यक बताया । उन्होनें कहा कि आज महिलाऐं स्वयं सशक्त होने के लिए प्रयासरत है। महिला प्रकोष्ठ प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ.शोभा जौहरी ने कार्यक्रम का संचालन किया डॉ.ज्याति पाठक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में डॉ.अनुभा गुप्ता, डॉ.अनुपमा सक्सैना, श्रीमती शुभलता यादव, डॉ.शिवांगी भट्ट, सुश्री कोमल शर्मा एवं अनेक छात्र – छात्राऐं उपस्थित रहें।