breaking newsCITY EXPRESS NEWShealthHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

योग के क्षेत्र में भी बढ़ रहे रोजगार के अवसर : योग गुरू

बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली के ग्राम जगदीशपुरा महर्षि संदीपनी योगा कॉलेज में 26 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन योग गुरू सत्यदेव सोनी के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के सचिव शेरसिंह यादव थे। शिविर में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने भाग लिया। जिन्हें योगगुरू ने प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम में योग गुरू सत्यदेव सोनी ने जीवन में योग का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि योग से ना केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि मन में सकारात्मक विचार भी आते हैं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति प्रतिदिन योग करता है, वह कभी बीमार नहीं हो सकता। उन्होंने योग के विभिन्न आसनों की जानकारी दी और कहा कि हमारे योग को पूरी दुनिया ने माना है, क्योंकि एकमात्र योग ही ऐसा मार्ग है जो बिना दवाओं और महंगे खर्च के हमें बीमारियों से दूर रखता है। योगगुरू ने बताया कि अब योग के क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। उन्होंने समापन समारोह में मौजूद आमजन को भी योग अपनाने की सीख दी।इस अवसर पर सचिव शेरसिंह यादव ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए और योग सीखा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के युवाओं को योग से जोड़ने और उन्हें योग की शिक्षा देने के लिए इस संस्था ने जगद्गुरू रामानुजाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय से संबंद्धता प्राप्त की है। जिसके बाद छात्र छात्राएं यहां से डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं।