breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

मोबाईल टॉवर लगाने के नाम पर 32 लाख रुपये से अधिक की ठगी का एक अभियुक्त गिरफ्तार|

बिल्लुराम सैनी,कोटपूतली :- स्थानीय पुलिस ने मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ₹32 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। अक्सर लोग बिना मेहनत के अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में ठगी का शिकार हो जाते हैं। भोले-भाले ग्रामीण इन आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी को बिना सोचे समझे इनके हवाले कर देते हैं। कोटपूतली क्षेत्र में जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. राजीव प्रचार द्वारा ऑनलाइन ठगी की बढ़ती वारदात को देखते हुए ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर इन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।मोबाइल टावर और 90 हजार रुपए किराया देने का लालच कोटपूतली थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि 11 मई 2018 को महेंद्र सिंह पुत्र मातादीन मेघवाल निवासी खेड़की मुक्कड़ थाना पनियाला ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया था कि अज्ञात आरोपियों ने मोबाइल टावर लगाने पर नब्बे लाख रूपए नकद एवं ₹90000 प्रतिमाह किराया और 2 लोगों को नौकरी देने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी पूर्वक 32 लाख 58 हजार 255 रुपए हड़प लिए।
आरोपी को किया गिरफ्तार जिस पर पुलिस ने संदिग्ध खातेदारों को तलाश कर आरोपी खाताधारक मोहम्मद हंसी मूल (40) पुत्र मोहम्मद शमशुल को बिहार से दस्तयाब किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।