breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

पंचम पोषण पखवाड़े का आयोजन जारी|

बिल्लूराम सैनी,कोटपूतली :- राज्य सरकार द्वारा पोषण अभियान के अन्तर्गत 20 मार्च से 03 अप्रैल तक पंचम पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्धेश्य विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज में कुपोषण के सम्बंध में जन जागरूकता उत्पन्न करना है। इसी क्रम में मंगलवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय द्वारा स्थानीय पंचायत समिति सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीडीपीओ सतपाल यादव ने बताया कि वर्तमान में कुपोषण को मिटाने के लिए मोटे अनाजों की प्रमुख भूमिका है। उन्होंने मोटे अनाज के फायदे गिनाते हुए बताया कि इनके प्रयोग से हड्डियां मजबुत बनती है। इसमें भरपूर लौह तत्व होने के कारण शरीर में रक्त की कमी दूर हो जाती है। डायबिटीज, हार्ट अटैक जैसे गंभीर रोगों के लिए भी यह लाभदायक है। इनके प्रयोग से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। इस दौरान महिला पर्यवेक्षक वीणा सेहरा, संतरा यादव, आशा शर्मा, ब्लॉक कॉर्डिनेटर मनोज कुमार शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।