breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

भांजी के जन्मोत्सव पर किया स्वैच्छिक रक्तदान,रक्तमणि कार्यक्रम रक्तदान 2769 दिनों से लगातार जारी|

बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली
:- भाजपा नेता मुकेश गोयल की पहल पर प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर 2015 से शुरू हुआ रक्तमणि कार्यक्रम 2769 दिनों से लगातार जारी है। रक्तमणि अभियान में जीवन धारा ब्लड बैंक कोटपूतली में दिनेश कुमार वषिष्ठ पुत्र सतीश कुमार शर्मा निवासी ढाणी बागवाली ने अपनी भांजी के जन्मोत्सव पर स्वैच्छिक रक्तदान किया और गौरवषाली रक्तमणि बने।ब्लड बैंक में सभी गु्रप के रक्त की आपूर्ती ही इस कार्यक्रम का मूल उद्देष्य है। इस कार्यक्रम में प्रतिदिन एक या अधिक व्यक्तियों का स्वैच्छिक रक्तदान करवाया जाता है तथा साथ ही यह भी ध्यान रखा जाता है ब्लड बैंक में जिस ग्रुप की कमी चल रही हो उसी ग्रुप के लोगों का स्वैच्छिक रक्तदान हो। कोरोना माहामारी संकट के समय ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने के कारण रक्तमणि अभियान के अन्तर्गत अधिक संख्या में रक्तदान करवाया जा रहा है। इस अवसर पर स्टेप बाय स्टेप स्कूल के प्रिंसीपल दिनेश भारद्वाज राधेष्याम रावत, भाजयुमो उत्तर मण्डल अध्यक्ष राजेश सराधना, अविनाश लखेरा, योगेश शर्मा एवं रक्तमणि ललित सैनी उपस्थित रहें।